Indore News: इंदौर में जिन लोगों को पासपोर्ट बनवाना है उनके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल बुधवार से सभी ऑनलाइन डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (POPSKs) पर पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (Police Clearance Certificate) सेवाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलेगी. विदेश मंत्रालय की एक रिलीज में कहा गया है कि पासपोर्ट संबंधी सेवाओं का लाभ उठाने के दौरान नागरिकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मंत्रालय को एक और कदम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. गौरतलब है कि पासपोर्ट जारी करने के लिए विदेश मंत्रालय नोडल मंत्रालय है।

स्थानीय पुलिस द्वारा पीसीसी जारी करने में लगता है समयबता दें कि पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए , मंत्रालय ने बुधवार, 28 सितंबर 2022 से शुरू होने वाले पूरे भारत में सभी ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीओपीएसके) में पीसीसी सेवाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा को शामिल करने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि अक्सर, स्थानीय पुलिस द्वारा पीसीसी जारी करने में समय लगता है जिसके परिणामस्वरूप पासपोर्ट देने में देरी हो जाती है.  गौरतलब है कि पासपोर्ट हासिल करने के लिए आवेदकों को पहले पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य है.

सुविधा शुरू होने से नागरिकों की होगी काफी मददगौरतलब है कि डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीओपीएसके) पर इस पीसीसी आवेदन सुविधा का विस्तार किए जाने से न केवल विदेशों में रोजगार चाहने वाले भारतीय नागरिकों को मदद मिलेगी, बल्कि ऐसा होने से अन्य पीसीसी आवश्यकताओं को भी पूरा किया जा सकेगा, जैसे कि शिक्षा, लॉन्ग टर्म वीजा, इमिग्रेशन आदि के मामलो में भी इससे फायदा होगा.

ये भी पढ़ें

Indore News: NTA ने CUET (PG) एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट किया जारी, जानिए DAVV में कब से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया

 Indore News: इंदौर में अब अपराध पर लगेगी लगाम, आवासीय सोसायटियों में CCTV कैमरे लगाना किया जाएगा अनिवार्य