Hyderabad News: अक्सर लोग रेलवे ट्रैक को पार करते समय लापरवाही बरतते हैं और इस कारण हादसे का शिकार हो जाते हैं. हैदराबाद (Hyderabad) से भी ऐसी ही दर्दनाक खबर आ रही है. दरअसल यहां की हाई-टेक सिटी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक एमएमटीएस ट्रेन (MMTS Train) की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. दर्दनाक घटना हाईटेक सिटी और हफीजपेट के बीच हुई. इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी है.
तीनों ने सामने से आ रही ट्रेन पर नहीं दिया था ध्यानपुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले तीनों मजदूर एक मोड़ के पास टैक को पार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सामने से आ रही ट्रेन पर ध्यान नहीं दिया और दुर्घटना के शिकार हो गए. मृतकों की पहचान रजप्पा, श्रीनु और कृष्णा के रूप में हुई है. तीनों हाई-टेक सिटी में संकल्प अपार्टमेंट के पास के एक इलाके में रहते थे. पुलिस ने बताया कि तीनों दिहाड़ी मजदूर थे और वे वानापर्थी से काम के लिए शहर आए थे.
रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कियापुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकार द्वारा संचालित उस्मानिया सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है. वहीं मृतकों के परिजनो को भी सूचित कर दिया गया है. मृतक श्रमिकों में से एक कथित तौर पर शराब की बोतलें ले जा रहा था. वहींरेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें