जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) एक बार फिर वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री (Kota Factory Season 2 ) से धमाल मचाने के लिए तैयार है. हाल ही में इसके सीजन 2 का ट्रेलर जारी किया गया है. बता दें कि टीवीएफ की कोटा फैक्ट्री का पहला सीजन साल 2019 में YouTube पर रिलीज किया गया था.लेकनि अब इसका दूसरा सीजन 24 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है.


कोटा फैक्ट्री के सीजन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज


इस शो को दर्शकों का अपार प्यार मिला था और जिससे जितेंद्र कुमार ने रातों-रात फेम हासिल कर लिया था. वहीं अब सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैन्स इसे लेकर और भी एक्साइटिड हो गए है. वो ये जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर दूसरे सीजन में क्या स्टोरी पेश किया जाने वाला है. बता दें कि इस ट्रेलर में दिखाया गया है छात्रों को पता चलता है कि उनके फेवरेट फिजिक्स टीचर जीतू भैया ने ट्यूशन सेंटर छोड़ दिया है.



ये कहानी छात्रों के संघर्ष को दिखाती है


अपने एक बयान में निर्देशक राघव सुब्बू ने कहा था कि, एक निर्देशक के रूप में, मैं ऐसी कहानियां बनाने की कोशिश करता हूं जो दर्शकों को प्रेरित और रोमांचित करें. कोटा फैक्ट्री का सीजन 2 कोटा में छात्रों की यात्रा और संघर्षों को बयां करता है.


ये सितारे आएंगे नजर


इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, अहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंग प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कोटा फैक्ट्री भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज है जो कोटा के इर्द-गिर्द घूमती है.


ये भी पढ़ें-


Kangana Ranaut का बड़ा खुलासा- मेरे खिलाफ रोज होती थी 200 FIR, जानिए आखिर क्यों


Bigg Boss OTT: जाने-अनजाने Shamita Shetty और Shilpa Shetty ने मैचिंग ड्रेस पहनकर किया बप्पा का स्वागत, वायरल हुई तस्वीरें