Zomato Loss: बुधवार को जोमैटो (Zomato) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए. नतीजों के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 429 करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 229 करोड़ रुपये था. वहीं जून 2021 तिमाही में कंपनी को 356 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

Zomato ने बढ़े हुए घाटे पर कहा कि फूड डिलीवरी बिजनेस के ग्रोथ के लिए किए गए निवेश और अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ने के लिए ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर किए खर्च के कारण दूसरी तिमाही में उसके घाटे में इजाफा हुआ. जानते हैं अब ब्रोकरेज की स्टॉक पर राय...

GS की Zomato पर रायGS ने Zomato पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 185 रुपये तय किया है. उनका कहना है कि उन्होंने FY22 GOV/Revenue अनुमान को 13%/9% बढ़ाया है. Zomato के GOV पर 51% FY21-25 CAGR का अनुमान जताया है जो कि पहले 46% था. ऑनलाइन फूड डिलीवरी में अच्छी पोजीशन पर है.

MS की Zomato पर रायMS ने Zomato पर Equal-weight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. उनका कहना है कि इसका GOV 72.1 करोड़ डॉलर रही (+19.2% QoQ, +158.2% YoY) जबकि हमारा अनुमान 59 करोड़ डॉलर का था. फूड डिलीवरी में Contribution Margin में 1.2% की गिरावट देखने को मिली. कंपनी का शुद्ध घाटा 5.7 करोड़ डॉलर रहा जो कि अनुमान के मुताबिक रहा.

Jefferies की Zomato पर रायJefferies ने Zomato पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 170 रुपये तय किया है. उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में MTU & GOV पॉजिटिव रहे हालांकि इस वजह से प्रॉफिटेबिलिटी नहीं रही. मैनेजमेंट अब अपना फोकस बाय से बिल्ड पर करते हुए नॉन कोर से बाहर निकलना चाहता है. इन्होंने इसके रेवन्यू और लॉज अनुमान को बढ़ाया है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ेंPaytm लाई देश का सबसे बड़ा IPO, कभी कंपनी के मालिक को लेना पड़ा था 24% ब्याज पर कर्ज!Yes Bank: Moody's ने की Yes Bank के रेटिंग में सुधार, वित्तीय सेहत में सुधार से लौट रहे अच्छे दिन