Zomato News Update: फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के को-फाउंडर (Zomato Co-Founder) मोहित गुप्ता (Mohit Gupta) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेग्युलेटरी फाइलिंग में ये सूचित किया है. मोहित गुप्ता बीते साढ़े चार सालों से कंपनी के साथ जुड़े हुए थे.
मोहित गुप्ता के इस्तीफे से पहले पूर्व फूड डिलिवरी चीफ राहुल गंजू और सिद्धार्थ झावर ने कंपनी से इस्तीफा दिया था. मोहित गुप्ता ने 2018 में फूड डिलिवरी कंपनी को ज्वाइन किया था. 2021 में उन्हें को-फाउंडर के तौर पर प्रोमोट किया गया था. जोमैटो ज्वाइन करने से पहले मोहित गुप्ता ट्रैवल पोर्टल Makemytrip के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) थे.
मोहित गुप्ता ने अपने फेयरवेल नोट में कहा कि साढ़े चार साल पहले मैंनें दीपेंद्र गोयल के साथ बेस्ट फूडटेक कंपनी बनाने के लिए ज्वाइन किया. मैं ये कह सकता हूं महामारी और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद बड़ा और मुनाफा बनाने वाली कंपनी बनाने में कामयाब रहे. दीपेंद्र गोयल ने मोहित गुप्ता की तारीफ करते हुए लिखा कि आपने यहां शानदार काम किया है और कंपनी को नई उंचाई के साथ मुनाफा बनाने तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें मोहित गुप्ता की कमी खलेगी.
जुलाई 2021 में जोमैटो का आईपीओ आया था और उसमें मोहित गुप्ता की बड़ी भूमिका रही थी. जोमैटो की स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार लिस्टिंग रही थी. 76 रुपये के आईपीओ वाले शेयर 169 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा. लेकिन अभी शेयर अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है. दरअसल लिस्टिंग के एक साल पूरे होने पर बड़े निवेशकों ने शेयर में बिकवाली की थी जिसके चलते शेयर में गिरावट देखी गई. 2022-23 की दूसरी तिमाही में जोमैटो को होने वाले नुकसान में कमी आई है और ये 434.9 करोड़ रुपये से घटकर 250.8 करोड़ रुपये रह गया है.
ये भी पढ़ें
India Forex Reserves: भारत के लिए अच्छी खबर, विदेशी मुद्रा भंडार में आया 14.72 अरब डॉलर का उछाल