जेड फंड्स (ZFunds) जो की म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है उसने निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए भी निवेश के ऑप्शन को खोला है. एक समय था जब यह माना जाता था कि निवेश के काम सिर्फ अमीर लोगों का होता है.लेकिन, समय के साथ यह सोच बदलने लगी और मध्यम वर्ग के लोग भी जमकर निवेश करने लगे. ZFunds ने एक ऐसी स्कीम पेश की है जिसके द्वारा अब असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी निवेश की मौका मिलेगा.


इन कंपनियों ने शुरू की यह सुविधा
ZFunds ने बताया कि इस म्यूचुअल फंड को टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) , एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने मिलकर पेश किया है. इन सभी कंपनियों की मदद से ZFunds चाहता है कि देश की छोटे शहरों और गांव में भी रहने वाले लोग अब  म्यूचुअल फंड में निवेश करें और इसके लाभ उठा सकें. इसके साथ ही वह रोजाना अपनी कमाई के अनुसार ही निवेश करें. इससे डेली कमाने वाले लोग जैसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को निवेश करने का मौका मिलेगा.


रोजाना कमाने वालों को मिलेगा निवेश का मौका
TV 9 में  छपी रिपोर्ट के मुताबिक Z-Funds के को फाउंडर मनीष कोठारी ने कहा है कि भारत में पहले म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों की संख्या एक वर्ग तक ही सीमित थी. लेकिन, अब धीरे-धीरे नियमों में बदलाव के बाद अब डेली कमाने वाले लोगों को भी निवेश करने का मौका मिलेगा.


उन्होंने बताया कि  डेली सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में 3,000 से अधिक लोग रोजाना इस प्लान में निवेश कर रहे है. कंपनी का प्लान है कि अगले साल 2023 तक रोजाना एक लाख से ज्यादा लोग निवेश करें. इसके साथ ही इसमें निवेश करने वाले 54 प्रतिशत लोग सेल्फ-एम्प्लॉयड (Self Employed Person) हैं. इसमें कोई भी व्यक्ति 100 रुपये डेली निवेश (Investment Tips)  कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्चे को लेकर रहते हैं परेशान, इस प्लान में करें Invest, 50 लाख तक का मिलेगा रिटर्न


हर महीने करना चाहते हैं 10 लाख तक की कमाई? आज ही शुरू करें ये बिजनेस