नई दिल्लीः आधार कार्ड आज हर जगह इस्तेमाल किया जाता है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की जिंदगी में इसका काफी महत्व है. स्कूल में एडमिशन की बात हो या बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, हर जगह आधार जरूरी हो गया है. खास बात यह है कि आप अपने आधार को नंबर के सहारे कहीं भी डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं. आज आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने आधार कार्ड को इंटरनेट के सहारे कहीं भी, कभी भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.


इन स्टेप्स को करें फॉलो




  1. सबसे पहले यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं. यहां आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा.

  2. यहां आपको डाउनलोड आधार का विकल्प दिखाई देगा. आप उस पर क्लिक कर सकते हैं या https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जा सकते हैं.

  3. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर डालकर OTP भेजने का विकल्प दिखाई देगा. जब आप आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा.

  4. जब आप ओटीपी डालकर आगे बढ़ेंगे, तो आपको सामने Verify And Download विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

  5. जब आप डाउनलोड किए गए आधार कार्ड को ओपन करेंगे, तो आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा. इस पासवर्ड को आप अपने नाम के पहले चार अक्षर और जन्म के साल को मिलाकर बना सकते हैं. जैसे ही आप पासवर्ड दर्ज करेंगे, वैसे ही आपका आधार कार्ड दिखाई देने लगेगा.

  6. आप इस आधार कार्ड को प्रिंट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.


31 मार्च तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से कराएं लिंक, वरना देना होगा 1000 रुपए का जुर्माना, ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं लिंक