ट्रैवल संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन के लिए शेयर बाजार की शुरुआत ठीक नहीं हुई है. हालिया आईपीओ के बाद यात्रा के शेयर आज बाजार पर 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए. इस तरह यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स को पहले दिन ही अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ गया.


इस भाव पर लिस्ट हुए शेयर


यात्रा ऑनलाइन का शेयर एनएसई पर 127.50 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपये तय किया था. इस तरह देखें तो अपर प्राइस बैंड की तुलना में एनएसई पर यात्रा के शेयरों की लिस्टिंग 10.2 फीसदी के डिस्काउंट के साथ हुई है. वहीं बीएसई पर यात्रा के शेयरों की लिस्टिंग 130 रुपये के भाव पर हुई.


इतना बड़ा था आईपीओ का साइज


यात्रा ऑनलाइन ने हाल ही में 775 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था. 15 सितंबर से 20 सितंबर तक खुले इस आईपीओ में फ्रेश शेयरों का इश्यू और ऑफर फोर सेल दोनों शामिल था. आईपीओ में 602 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 173 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल था. आईपीओ के बाद शेयरों को 25 सितंबर को अलॉट किया गया था. वहीं 26 सितंबर को रिफंड प्रोसेस हुए थे, जबकि सफल बोली लगाने वालों के खाते में 27 सितंबर को शेयर क्रेडिट किए गए थे.


हर लॉट पर इतने का नुकसान


यात्रा ऑनलाइन ने आईपीओ में लॉट का साइज 105 शेयरों का रखा था. इस तरह अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ में हर निवेशक को कम से कम 14,910 रुपये लगाने की जरूरत थी. उसकी तुलना लिस्टिंग से करें तो एनएसई पर शेयर की शुरुआत 127.50 रुपये से हुई है. इसका मतलब हुआ कि लिस्टिंग पर हर लॉट की वैल्यू कम होकर 13,387.50 रुपये रह गई. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को हर लॉट पर डेढ़-डेढ़ हजार रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया.


जीएमपी से मिला था यही इशारा


लिस्टिंग के कुछ देर बाद यात्रा ऑनलाइन के शेयरों ने हल्की रिकवरी दिखाई, लेकिन करीब 5 फीसदी के नुकसान में ही कारोबार कर रहे थे. लिस्टिंग से पहल ग्रे मार्केट से इस बात का इशारा मिल रहा था कि यात्रा ऑनलाइन की शेयर बाजार की शुरुआत लगभग स्थिर रह सकती है. ग्रे मार्केट में यात्रा का प्रीमियम शून्य पर था.


ये भी पढ़ें: जवान रहने के लिए बेच दी 700 करोड़ की कंपनी, रोज 111 गोलियां खाता है ये अरबपति