Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हास्पिटल एंड ट्रॉमा केयर लिमिटेड ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है और ये 285 से 300 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते रिटेल निवेशकों और क्यूआईबी समेत नॉन इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.


कब से कब तक खुलेगा यथार्थ हास्पिटल का आईपीओ


कंपनी का आईपीओ 26 जुलाई को खुलकर 28 जुलाई को बंद होगा.


फ्रेश इक्विटी और ओएफएस के जरिए होगी शेयरों की बिक्री


आईपीओ के तहत 490 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप की एंटिटी 65.51 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) लाएंगे. इसके प्रमोटर्स प्रेम नारायण, विमला और नीना त्यागी 65.51 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.


आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कहां होगा?


कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने, कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल एक्सपेंशन प्लान की फंडिंग के लिए किया जाएगा.


एंकर इंवेस्टर्स को एक दिन पहले मिलेगा पैसे लगाने का मौका


कंपनी के आईपीओ डॉक्यूमेंटस के मुताबिक एंकर इंवेस्टर्स 25 जुलाई को शेयरों के लिए बिडिंग कर सकेंगे और एंकर इंवेस्टर्स को इसमें पैसा लगाने का मौका मिलेगा.


कंपनी को कितनी रकम जुटाने की है उम्मीद


यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ में प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर 687 करोड़ रुपये और निचले स्तर पर 677 करोड़ रुपये जुटाए जाने की संभावना है.


पिछले साल मिली थी कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी


पिछले साल अगस्त में हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड को इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिली थी. 


यथार्थ हॉस्पिटल के बारे में जानिए 


यथार्थ हॉस्पिटल दिल्ली-एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल संचालित करती है. वित्त वर्ष 2021 के आंकड़ों के अनुसार देखें तो यथार्थ हॉस्पिटल बेड संख्या के लिहाज से दिल्ली और एनसीआर के 10 सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल्स में से एक है. इसने मध्य प्रदेश में भी अपना विस्तार किया है. 


ये भी पढ़ें


LIC धन वृद्धि स्कीम: सिंगल प्रीमियम में टैक्स छूट, गारंटीड रिटर्न-बचत का लाभ, इस डेट तक पैसा लगाने का मौका