WPI Inflation: अगस्त के थोक महंगाई दर के आंकड़े आ गए हैं और इसमें जुलाई की तुलना में तेजी देखी गई है. अगस्त में थोक महंगाई दर -0.52 फीसदी रही जो कि जुलाई में -1.36 फीसदी रही थी. इस तरह देखा जाए तो ये माइनस में बनी हुई है पर महीने दर महीने आधार पर इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है. थोक महंगाई दर के अगस्त के आंकड़ों से साफ है कि महंगाई दर लगातार 5 महीनों से निगेटिव जोन में है, भले ही इसमें हर महीने इजाफा देखा जा रहा है पर ये शून्य से नीचे बनी हुई है.


पिछले महीनों में कैसी रही थी महंगाई दर


जुलाई में थोक महंगाई दर में सालाना आधार पर 1.36 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. इससे पिछले महीने यानी जून 2023 में थोक महंगाई दर में 4.12 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. इस तरह देखा जाए तो ये माइनस में तो है लेकिन इससे पिछले महीनों की तुलना में इसमें इजाफा देखा गया है.


खाद्य महंगाई दर में गिरावट


खाद्य महंगाई दर में गिरावट से इस बार थोक महंगाई दर के आंकड़ों पर असर देखा गया है. खाने-पीने की वस्तुओं की थोक महंगाई दर 5.62 फीसदी पर आई है जो कि इससे पिछले महीने जुलाई में 7.75 फीसदी पर रही थी. 


फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर भी बढ़ी 


अगस्त में थोक महंगाई दर के तहत फ्यूल और पावर की महंगाई दर में बड़ा बदलाव आया है. अगस्त में फ्यूल और पावर WPI -6.03 फीसदी पर रही है जबकि इससे पिछले महीने जुलाई में इनकी थोक महंगाई दर -12.79 फीसदी पर रही थी. इस तरह ये बढ़त की तरफ जाती दिख रही है.


प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर में बदलाव


प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर में बदलाव आया है और ये कुछ महंगे हुए हैं. अगस्त में प्राइमरी आर्टिकल्स की WPI का आंकड़ा -6.34 फीसदी पर आया है जो कि इससे पिछले महीने जुलाई में -7.57 फीसदी पर आया था.


ये भी पढ़ें


RBI Withdrawal 2000 Rupees: अभी से 2000 रुपये का नोट नहीं लेगी ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी! जमा कराने की ये है लास्ट डेट