India Economic Growth Forecast: सारी दुनिया को इस समय भारत की आर्थिक तरक्की पर पूरा भरोसा है. वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025 में भारत में निवेश बढ़ेगा. इससे भारत के आर्थिक विकास को बल मिलेगा. इसके साथ ही वर्ल्ड बैंक ने भारतीय इकोनॉमी के लिए अपने वित्त वर्ष 2025 के आर्थिक विकास पूर्वानुमान (Economic Growth Forecast) को 20 बेसिस प्वॉइंट बढ़ाकर 6.6 फीसदी कर दिया है. साथ ही द्विवार्षिक दक्षिण एशिया डेवलपमेंट अपडेट में वित्त वर्ष 2024 के लिए विकास दर 7.5 फीसदी आंकी है. यह नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (NSO) के अनुमान 7.6 फीसदी से थोड़ा ही कम है.


पाकिस्तान और श्रीलंका की इकोनॉमी में आ सकता है तेज उभार  


वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दक्षिण एशिया का ग्रोथ आउटलुक पिछले संस्करण के मुकाबले इस बार मजबूत हुआ है. यह 2024 के लिए 0.4 फीसदी और 2025 के लिए 0.3 फीसदी बढ़ा है. इसमें सबसे ज्यादा योगदान भारत में निवेश की संभावनाओं का है. इसके अलावा संकट से जूझ रही पाकिस्तान और श्रीलंका की इकोनॉमी भी तेजी से उभार ले सकती है. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में ग्रोथ 6.6 फीसदी रह सकती है. आने वाले कुछ सालों में इसमें तेजी आ सकती है.


सर्विसेज एवं इंडस्ट्री की तरक्की मजबूत बनी रहेगी


वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, भारत में सर्विसेज एवं इंडस्ट्री की तरक्की मजबूत बनी रहेगी. देश में कंस्ट्रक्शन (Construction) और रियल एस्टेट (Real Estate) सेक्टर भी अच्छी स्थिति में दिखाई दे रहा है. साथ ही महंगाई का दबाव भी कम रहने का अनुमान है. इन सभी चीजों के चलते वित्तीय परिस्थितियां मजबूत होती चली जाएंगी. वर्ल्ड बैंक ने राजकोषीय घाटा और सरकारी कर्ज में गिरावट का अनुमान भी लगाया है. यह केंद्र सरकार द्वारा भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने के प्रयासों का नतीजा है.  


पब्लिक सेक्टर पर निर्भर है भारत की तरक्की 


हालांकि, वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के आगे बढ़ने की कहानी पब्लिक सेक्टर पर बहुत हद तक निर्भर करती है. देश में प्राइवेट इनवेस्टमेंट अभी भी बहुत कम है. रिपोर्ट में चेताया गया है कि बढ़ता कर्ज, उधार लेने की लागत और राजकोषीय घाटे पर लगाम लगाने के प्रयास आखिर में डेवलपमेंट पर असर डाल सकते हैं. साथ ही सरकार के हाथ भी बांध सकते हैं.


ये भी पढ़ें 


Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा को भा गई ये वाली बोलेरो, इंजीनियर को दिया धन्यवाद