दिग्गज आईटी सर्विस कंपनी विप्रो ने मंगलवार को कहा कि वह अपने 9500 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक करेगी.बायबैक 29 दिसंबर से शुरू होगा और 11 जनवरी 2021 तक चलेगा. कंपनी का अपने शेयरों का बायबैक करना उसकी मजबूती को दिखाता है. निवेशकों के लिए भी यह फायदेमंद है. अमूमन कंपनी मौजूदा कीमतों से ज्यादा पर बायबैक करती है.

Continues below advertisement

20 जनवरी, 2021 को बंद होगा शेयरों का बायबैक

पिछले महीनों इसके शेयर होल्डरों ने बायबैक की अनुमति दे दी थी. शेयर होल्डरों की सहमति के बाद 23.75 करोड़ शेयर 400 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे जांएगे. कुल 9,500 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जाएंगे. कंपनी ने बायबैक कि इलेजिबिलिटी तय करने के लिए 11 दिसंबर,2020 की तारीख को रिकार्ड डेट को मानक बनाया है. बायबैक 29 दिसंबर को खुलेगा और 20 जनवरी 2021 को बंद होगा.

Continues below advertisement

आईटी कंपनियां कर रही हैं शेयर बायबैक 

पिछले कुछ समय से कई आईटी कंपनियों ने अपने शेयरों का बायबैक किया है. विप्रो की कंपीटिटर और देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने भी 16 हजार करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक किया था. टीसीएस ने 3000 रुपये के हिसाब से शेयरों का बायबैक किया था. कंपनी का बायबैक 18 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ था और 1 जनवरी, 2021 को इस बंद होना है. पिछले साल भी विप्रो ने 32.31 करोड़ शेयरों का बायबैक किया था. उस वक्त कीमत 325 रुपये रखी गई थी.

जल्दबाजी में न लें बैंक बदलने का फैसला, इन 5 बातों को रखें ध्यान

संकटग्रस्त कंपनियों को बचाने आगे आई सरकार, दिवालिया कानून पर रोक को 31 मार्च तक बढ़ाया