Bank Holidays In February 2025: कल बुधवार 12 फरवरी, 2025 को गुरु रविदास जयंती है और साथ ही कई जगह चुनाव भी हैं. इसके चलते कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अभी तक यह कन्फर्म नहीं किया है कि कल दिल्ली में भी बैंक बंद रहेंगे या नहीं. जिन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे उनमें दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश और हरियाणा भी हैं.
दिल्ली में बैंक हॉलिडे का हुआ ऐलान
एक ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने गुरु रविदास जयंती के सम्मान में 12 फरवरी, 2025 को दिल्ली में सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों और स्वायत्त निकायों के लिए अवकाश की घोषणा की है.
फरवरी में इतने दिन बैंक रहेंगे बैंक
कुल मिलाकर, फरवरी के महीने में बैंक 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे, जिसमें सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय अवकाश के अलावा रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी शामिल हैं. फरवरी में सरस्वती पूजा, गुरु रविदास का जन्मदिन, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती और महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक हॉलिडे है. बता दें कि रिजर्व बैंक ने बैंक हॉलिडे को Negotiable Instruments Act, RTGS (Real-Time Gross Settlement) हॉलिडे और अकाउंट क्लोज़र से जुड़े नियमों के तहत निर्धारित किया है. ऐसे में बैंकों से जुड़े कामकाज को निपटाने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालना बेहद जरूरी है.
फरवरी में बैंकों की छुट्टी
- 15 फरवरी 2025- इंफाल में लोई-नगाई-नी के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 16 फरवरी 2025- साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 19 फरवरी 2025- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
- 20 फरवरी 2025- राज्य दिवस के कारण आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 22 फरवरी 2025- चौथे शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 23 फरवरी 2025- रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि के लिए बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को हुआ तगड़ा मुनाफा, सिर्फ तेल बेचकर ही कमा लिए 6 हजार करोड़ से अधिक