Bank Holiday Today 31st May 2025: वीकेंड है तो हफ्ते भर के सारे जरूरी काम इसी दौरान निपटाने हैं, लेकिन अगर आप बैंक रिलेटेड किसी काम के लिए ब्रांच विजिट करने का सोच रहे हैं और इस दुविधा में हैं कि आज बैंक खुला है या बंद, तो यह खबर आपके लिए है.

बता दें कि आप आज बेझिझक बैंक जाकर अपने जरूरी काम पूरे कर सकेंगे क्योंकि आज महीने का पांचवां शनिवार होने के चलते देशभर में बैंक खुले रहेंगे. बैंक आमतौर पर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को छोड़कर वीकेंड पर बंद रहते हैं. आज चूंकि महीने का पांचवां शनिवार है इसलिए बैंकों में कामकाज सामान्य रूप से होगा. ऐसे में आप ब्रांच जाकर अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे. 

वीकेंड के अलावा इस दिन बैंक रहते हैं बंद

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं. वीकेंड के अलावा बैंक अमूमन नेशनल हॉलिडे वाले दिन बंद रहता है. इसके अलावा, बैंकों की छुट्टियों राज्यों के हिसाब से भी तय की जाती हैं.

नेशनल हॉलिडे के दिन देशभर में बैंक बंद रहते हैं, जबकि रीजनल छुट्टियां विशिष्ट राज्यों पर ही लागू होती हैं इसलिए ग्राहकों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि भारत में बैंक की छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग होती हैं और उन्हें बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट के लिए लोकल ब्रांच से संपर्क करना चाहिए. ध्यान रहें कि बैंक की अगली छुट्टी रविवार, 1 जून 2025 को है. इस दिन देश में सारे बैंक बंद रहेंगे. 

जून के महीने में बैंकों की छुट्टियां

  • 6 जून (शुक्रवार) - ईद-उल-अजहा (बकरीद) - केरल में बैंक बंद रहेंगे. 
  • 7 जून (शनिवार) - बकरीद (ईद-उज-ज़ुहा) - पूरे भारत में सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 जून (बुधवार) - संत गुरु कबीर जयंती / सागा दावा - सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 जून (शुक्रवार) - रथ यात्रा / कांग (रथजात्रा) - ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 30 जून (सोमवार) - रेमना नी - मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे. 

हालांकि, इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि इस दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, कैश डिपॉजिट और विदड्रॉल के लिए एटीएम हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे खुले रहते हैं. फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, बैलेंस जानने या दूसरे कामों के लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं. UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) और NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) जैसी सुविधाओं के इस्तेमाल कर बिना किसी झंझट के आराम से पैसों का लेनदेन भी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 6.992 अरब डॉलर का इजाफा, जानें पाकिस्तान के पास कितना है खजाना?