Viral Post: व्हाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 500 के नोट सितंबर से बंद हो जाएंगे. इस पोस्ट में कहा जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 30 सितंबर, 2025 के बाद ATM से 500 के नोट जारी करना बंद करने का निर्देश दिया है. पोस्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि अब से 200 और 100 रुपये के नोट ही एटीएम पर मिलेंगे. 

सरकार ने तुरंत उठाया कदम 

पोस्ट में बताया गया कि RBI ने सभी बैंकों को सितंबर 2025 के अंत तक ATM से 500 रुपये के नोट जारी करना बंद करने का निर्देश दिया है.  इस पोस्ट के सामने आते ही हड़कंप मच गई. वायरल पोस्ट में किए गए इस दावे को झूठलाने के लिए सरकार ने तुरंत कदम उठाया.

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस पोस्ट को फर्जी बताते हुए कहा कि RBI ने बैंकों से ऐसा कुछ भी नहीं कहा है. PIB ने इन झूठी खबरों पर ध्यान न देने और केवल सरकारी स्त्रोतों से ही जानकारी लेने की बात कही. 500 के नोट वैलिड बने रहेंगे. यानी कि आप पहले की ही तरह अभी भी इससे लेनदेन कर पाएंगे. 

RBI ने दिया ये निर्देश 

रिजर्व बैंक ने हाल ही में नियमों में बदलाव करते हुए यह निर्देश दिया कि 30 सितंबर 2025 तक ATM में 75 परसेंट नोट 100-200 रुपये के होने चाहिए. 31 मार्च 2026 तक बढ़कर यह 90 परसेंट हो जाएगा. इसके पीछे मकसद छुट्टे पैसों की दिक्कत को कम हो और ग्राहकों को ज्यादा परेशानी भी न हो. इससे छोटे नोटों को लिए अब लोगों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. 

 

ये भी पढ़ें: 

सस्ता होने वाला है होम लोन, RBI फिर से कर सकता है रेपो रेट में कटौती; रिपोर्ट में किया गया दावा