संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) देश के सबसे चर्चित और अनुभवी स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स में से एक रहे हैं. IIFL Securities के पूर्व डायरेक्टर रह चुके भसीन टीवी चैनलों, टेलीग्राम और सोशल मीडिया पर अपने शेयर रेकमेंडेशन के लिए खासे मशहूर थे. उन्होंने Deutsche Bank और HB Group जैसे बड़े संस्थानों में भी अहम भूमिका निभाई है. साथ ही, उन्होंने स्मॉलकैस जैसे प्लेटफॉर्म पर रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मॉडल पोर्टफोलियो भी बनाए थे.
SEBI का बैन क्यों लगा?
SEBI की जांच में सामने आया कि संजीव भसीन अपने पब्लिक रेकमेंडेशन से ठीक पहले खुद के अकाउंट्स, Gemini Portfolios, Venus Portfolios और HB Stock Holdings में बाय ऑर्डर लगाते थे. फिर जब उनके 'BUY' कॉल से शेयर की कीमतें चढ़ती थीं, तो वे उसी शेयर को बेचकर मुनाफा कमा लेते थे. मतलब साफ है, जो पब्लिक को खरीदने के लिए कहा, खुद चुपचाप बेच दिया. SEBI ने इस “धोखाधड़ी” के चलते उन पर बैन लगा दिया और करीब 11.37 करोड़ रुपये की अवैध कमाई वापस लौटाने का आदेश दिया है.
शिक्षा और करियर की शुरुआत
दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से पढ़ाई करने वाले संजीव भसीन ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी पास की और LLB भी दो साल तक की, हालांकि उसे पूरा नहीं किया. 1985 में उन्होंने स्टॉक मार्केट की दुनिया में कदम रखा और उसके बाद 33 साल तक इस फील्ड में टिके रहे.
उनकी निवेश रणनीति क्या थी?
भसीन की स्ट्रैटेजी में हमेशा 50-55 फीसदी पैसा बड़े और भरोसेमंद शेयरों में रहता था और वे 30 फीसदी पैसा कैश में रखते थे, ताकि मौके मिलने पर तेजी से ट्रेड कर सकें. शुरुआती दिनों में उन्होंने ग्लैक्सो जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: 10,20,30 नहीं...34 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं ये 3 दमदार स्टॉक्स, बड़े ब्रोकरेज फर्म ने दी है BUY रेटिंग