देश में इन दिनों आईफोन हैकिंग प्रकरण को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. ऐसा आरोप है कि विपक्ष के कई नेताओं और कुछ पत्रकारों के आईफोन को हैक करने का प्रयास किया गया है. इस संबंध में कई लोगों को एप्पल की ओर से अलर्ट मिला है, जिसमें कहा गया है कि उनके आईफोन को हैक करने का प्रयास किए जाने की आशंका है.


इन लोगों को एप्पल ने किया अलर्ट


एप्पल की ओर से भेजे गए नोटिफिकेशन में आशंका जताई गई है कि यह प्रयास स्टेट स्पॉन्सर्ड हैकर्स यानी सरकार समर्थित हैकरों के द्वारा किया गया है. जिन्हें एप्पल की ओर से हैकिंग के अलर्ट भेजे गए हैं, उनमें महुआ मोइत्रा, प्रियंका चतुर्वेदी, राघव चड्ढा, शशि थरूर, अखिलेश यादव, पवन खेड़ा, सिद्धार्थ वरदराजन, समीर शरण आदि के नाम शामिल हैं. लोगों ने एप्पल की ओर से भेजे गए अलर्ट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया है. विपक्षी नेता इसे मोदी सरकार से जोड़ रहे हैं.


कैसे निकला जॉर्ज सोरोस से कनेक्शन?


उसके बाद यह मुद्दा काफी गरम हो चुका है और राजनीतिक रंग रूप ले चुका है. इस पूरे मसले पर पक्ष और विपक्ष की ओर से आरोपों व प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है. छिड़ी बहस में अब अरबपति जॉर्ज सोरोस का नाम सामने आया है. भाजपा आईटी सेल के हेड अमिल मालवीय ने द स्टोरी टेलर नामक एक हैंडल के अपडेट को एक्स पर शेयर किया है, जिसमें पूरे प्रकरण से जॉर्ज सोरोस को जोड़ा जा रहा है.


एप्पल के साथ सोरोस का संबंध?


दरअसल एप्पल की ओर से जो हैकिंग अलर्ट भेजे गए हैं, उसमें डिजिटल सिक्योरिटी हेल्पलाइन के रूप में एक्सेस नाउ डॉट ओआरजी का जिक्र किया गया है. द स्टोरी टेलर हैंडल का कहना है कि जिस एक्सेस नाउ डॉट ओआरजी वेबसाइट को एप्पल नोटिफिकेशन में डिजिटल सिक्योरिटी हेल्पलाइन बताया जा रहा है, वह जॉर्ज सोरोस से फंडेड है. यह पहली बार नहीं है, जब भारत में छिड़े किसी राजनीतिक विवाद में जॉर्ज सोरोस का नाम सामने आया है. जॉर्ज सोरोस और उनसे जुड़ी फर्मों के ऊपर दुनिया के कई देशों में अस्थिरता फैलाने के आरोप लग चुके हैं.


कौन हैं अरबपति जॉर्ज सोरोस?


तो अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर ये जॉर्ज सोरोस है कौन? जॉर्ज सोरोस मूलत: हंगरी के हैं और एक अमेरिकी बिजनेसमैन हैं. उनकी मौजूदा नेटवर्थ करीब 7 बिलियन डॉलर बताई जाती है. जॉर्ज सोरोस की पहचान शेयर बाजार के इन्वेस्टर, व्यापारी, सटोरिए और सोशल वर्कर के तौर पर होती है. उन्होंने ओपन सोसायटी फाउंडेशन को 32 बिलियन डॉलर से ज्यादा का डोनेशन दिया है.


विवादों से काफी पुराना है संबंध


जॉर्ज सोरोस का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन्हें कई कॉस्पिरेसी थियरीज से जोड़ा जाता रहा है. इसी साल फरवरी में दिया सोरोस का एक संबोधन खूब विवादित हुआ था, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी की आलोचना करते दिखते हैं. जॉर्ज सोरोस उक्त संबोधन में मोदी सरकार को अपदस्थ करने की वकालत भी करते हैं. भाजपा ने उस समय भी सोरोस को आड़े हाथों लिया था.


मस्क ने बताया मानवता का दुश्मन


दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क भी सोरोस के विरोधी हैं. मस्क कई मौकों पर सोरोस की कड़ी आलोचना कर चुके हैं. एक हालिया पॉडकास्ट में तो एलन मस्क कहते हैं कि सोरोस मानवता के विरोधी हैं. मस्क ने कहा कि सोरोस जो काम करते हैं, वो दरअसल सभ्यता की परतें उधेड़ने वाले होते हैं. एलन मस्क की इस टिप्पणी को सोरोस के द्वारा विभिन्न देशों में राजनीतिक दलों को दी जाने वाली फंडिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. मस्क इससे पहले भी कई मौकों पर सोरोस को फार-लेफ्ट विचारधारा का बता चुके हैं.


ये भी पढ़ें: अगले सप्ताह खुलेगा आस्क ऑटो का आईपीओ, इतना बड़ा होगा साइज, प्राइस बैंड का भी चल गया पता