FCI Wheat Selling Price in India: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) देशभर में गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों (Wheat Prices) पर काबू पाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है. इसके लिए खाद्य मंत्रालय (Ministry of Food) के अधीन भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation Of India) से खुले बाजार में एक बार फिर गेहूं की ई-नीलामी (Wheat e-auction) होने जा रही है. हालांकि यह गेहूं की तीसरी ई-नीलामी है. जानें अब तक दो बार हुई ई-नीलामी में कितना गेहूं बाजार में बेचा जा चुका है, साथ ही सरकार ने इस बार कितना टारगेट बनाया है.


11.72 लाख टन गेहूं की पेशकश


एफसीआई (FCI) की तरफ से अगले हफ्ते होने वाली तीसरी ई-नीलामी में आटा-चक्की और गेहूं से जुड़े थोक उपभोक्ताओं को 11.72 लाख टन गेहूं की बिक्री पेशकश की जाएगी. इस बारे में खाद्य मंत्रालय का कहना है कि FCI ने गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए 15 मार्च तक खुली बाजार बिक्री योजना (OMSS) के तहत थोक उपभोक्ताओं को 25 लाख टन गेहूं बेचने की योजना बनाई है. जिसे लेकर काफी तेजी के साथ काम किया जा रहा है. 


दो नीलामी में इतना बेचा गेहूं


इससे पहले ओएमएसएस योजना के तहत पिछली दो ई-नीलामी (Wheat e-auction) का आयोजन हुआ है. इन दोनों ई-नीलामियों में करीब 12.98 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचा गया था, जिसमें से 8.96 लाख टन पहले ही बोलीदाताओं द्वारा उठा लिया गया है. इस प्रयास से बाजार में गेहूं और आटा की खुदरा कीमतों में गिरावट देखी गई है. 


तीसरी ई-नीलामी 22 को 


खाद्य मंत्रालय के मुताबिक, एफसीआई 22 फरवरी 2023 को सुबह 11.00 बजे तीसरी ई-नीलामी का आयोजन करने जा रहा है. इस नीलामी में देश भर की 620 डिपो से 11.72 लाख टन गेहूं की बिक्री पेशकश की जाएगी. सरकार ने गेहूं और आटे की कीमतों में कमी लाने के लिए ओएमएसएस योजना के तहत गेहूं की बिक्री के लिए तय कीमत को कम कर दिया है.


ऐसे लें नीलामी में भाग 


अगर आप नीलामी में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको शुक्रवार रात 10.00 बजे तक एम-जंक्शन के ई-पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा. जिससे इस नीलामी में सभी बोलीदाताओं को भाग लेने की अनुमति मिल जाएगी. साथ ही बोलीदाताओं को बयाना राशि जमा करने और अपलोड करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी दोपहर 2:30 बजे तक दी गई है. 


कितना हुआ गेहूं का दाम


देश में उचित गुणवत्ता वाले गेहूं की तय कीमत पहले से अब घट गई है. अब इसके दाम 2,150 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए हैं. वही कुछ कम गुणवत्ता वाले गेहूं की तय कीमत 2,125 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई है. ये नई तय कीमतें ई-नीलामी के जरिए तीसरी बिक्री वाले गेहूं के लिए लागू होगी. 


नोट- खबर में इनपुट भाषा से लिए गए है.


ये भी पढ़ें- Women Scheme: गर्भवती महिलाओं को सरकार से मिल रही ₹ 25 हजार की मदद, FD की सुविधा, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा