WhatsApp UPI payment: खबरे हैं कि NPCI ने व्हाट्सएप के पेमेंट सर्विस की यूजर सीमा को 2 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ यूजर कर दिया है. NPCI के इस कदम से डिजिटल पेमेंट कारोबार में प्रतिस्पर्धा में और बढ़ोतरी हो जाएगी. व्हाट्सएप लंबे समय से अपने डिजिटल पेमेंट यूजर सीमा में बढ़ोतरी की कोशिश में लगा हुआ था. इसके लिए व्हाट्सएप का आवेदन एनपीसीआई के पास समीक्षाधीन रहा है. जानकारी के मुताबिक, यूजर्स की इस लिमिट में चरणों में बढ़ोतरी की जाएगी ताकि पेमेंट सिस्टम में एका एक दबाव न बढ़े. बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) देश के रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम का संचालन करती है.

NPCI की थी लिमिट

पिछले साल नवंबर में NPCI ने व्हाट्सएप को पेमेंट सर्विस शुरू करने की मंजूरी दी थी लेकिन साथ ही उस पर 2 करोड़ यूजर की लिमिट भी लगाई थी. इस बात की उम्मीद थी कि Meta के मालिकाना हक वाली व्हाट्सएप को पेमेंट सर्विस कीमंजूरी मिलने के बाद डिजिटल पेमेंट स्पेस में भारी उलटफेर होगा. आंकलन के मुताबिक पूरे देश में व्हाट्सएप के पास एक बहुत बड़ा यूजर बेस था लेकिन उस मुकाबले व्हाट्सएप के पेमेंट सर्विस से कोई बहुत बड़ा उलटफेर नहीं देखा गया.

पेमेंट सर्विस में टक्कर

अब WhatsApp ने अपने पेमेंट सर्विस के विस्तार पर फोकस करने का निर्णय लिया है और वह अपने यूजर ग्रुप बढ़ाने चाहते है. इसकी पेमेंट लिमिट में बढ़त को मंजूरी मिलने से देश में गूगल पे (GooglePay),फोन पे (PhonePay),पेटीएम (PayTM) और जियो पे (JioPay) जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें

Post Office: इस सरकारी स्कीम में आप कर सकते हैं निवेश, 10 हजार लगाने पर मिल जाएंगे 16 लाख रुपये, जानें पूरी डीटेल

सरकारी स्कीम में पैसा लगाकर बने लखपति, सिर्फ 250 रुपये जमा करने पर आपकी बेटी को मिलेंगे पूरे 15 लाख, जानें कैसे?