WhatsApp-Uber Partnership: आप फोन में हर काम के लिए अलग-अलग एप रखने से परेशान हो गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप व्हाट्सएप के जरिए ही कैब बुक कर सकते हैं और इसी एप के जरिए आप उबर टैक्सी या कैब बुक कर पाएंगे. दरअसल आज ही WhatsApp और Uber ने साझेदारी का एलान किया है जिसके तहत व्हाट्सएप ने कहा है कि वो भारत में ऐसा नया फीचर ला रही है जिसकी मदद से यूजर्सइस इंस्टेट मैसेजिंग एप के जरिए ही अपनी राइड भी बुक कर पाएंगे.
नए फीचर के तहत क्या होगा खासइस साझेदारी के साथ सबसे खास बात ये है कि आपके फोन में भले ही उबर एप ना हो लेकिन आप इसकी कैब बुक कर पाएंगे और इसके पेमेंट भी व्हाट्सएप के जरिए कर पाएंगे. इसके तहत वो सभी कस्टमर्स इस सर्विस का फायदा ले पाएंगे जो अपने व्हाट्सएप वाले नंबर से ही उबर पर रजिस्टर्ड हैं. व्हाट्सएप के जरिए ही आप पेमेंट भी कर पाएंगे और इसकी रसीद भी आपको व्हाट्सएप पर मिल जाएगी.
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लखनऊ में सबसे पहले मिलेगा फीचरमैसेजिंग एप व्हाट्सएप और कैब एग्रीगेटर एप उबर में अब साझेदारी होने के तहत फर्स्ट फेज में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लखनऊ में शुरू किया गया है और माना जा रहा है कि जल्द ही इसे दिल्ली समेत देश के दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाएगा. हालांकि
इस तरह काम करेगा व्हाट्सएप का नया फीचरवॉट्सऐप से उबर की कैब बुक करने के लिए कस्टमर्स को Uber के बिजनेस अकाउंट नंबर को Hi लिखकर मैसेज करना होगा. या फिर उनको क्यूआर कोड स्कैन करके कैब बुकिंग करनी होगी. इसके अलावा एक और तरीका है जिसके तहत मिले लिंक को क्लिक करके सीधे उबर से व्हाट्सएप चैट की जा सकती है.
ये कैसे अप्लाई होगाजब भी यूजर व्हाट्सएप के जरिए उबर कैब बुक करना चाहेगा तो चैट बॉक्स में पिकअप-ड्रॉप लोकेशन पूछी जाएगी जिसे बताने के बाद किराये की जानकारी से लेकर ड्राइवर का नंबर या कैब नंबर आ जाएगा. फिलहाल इस सर्विस को सिर्फ इंग्लिश में एक्सेस कर सकेंगे लेकिन आगे चलकर इसे हिंदी सहित दूसरी भाषाओं में भी मुहैया कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें