अभी बहुत समय नहीं हुआ है. करीब दो महीने पहले ओडिशा के बालासोर में एक भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई थी. उस दुर्घटना में करीब 275 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई सौ लोग घायल हुए थे. ट्रेन दुर्घटनाएं भले ही बहुत कम हो गई हों, लेकिन कभी भी इसकी आशंका को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता है. ट्रेन दुर्घटनाओं के अलावा भी रेलवे में सफर के दौरान कई अन्य हादसे होते हैं. आपने भी कई बार सफर के दौरान इसे अनुभव किया होगा या दुर्भाग्यवश भुक्तभोगी भी बने होंगे.

इन हादसों से ले सकते हैं सबक

अगर छोटी-बड़ी रेल दुर्घटनाओं को मिलाकर देखें तो हादसे की तस्वीर भयावह हो जाती है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की साल 2020 की रिपोर्ट बताती है कि एक साल में 13 हजार से ज्यादा रेल दुर्घटनाएं हुईं और उनमें 12 हजार से यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी. उसके बाद से अब तक रेलवे ने दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई है. सरकार रेलवे से सफर के दौरान होने वाले हादसों को लेकर रेल यात्रियों को कई तरह से सुरक्षा मुहैया कराती है. हालिया कवच सिस्टम ने दुर्घटनाओं को कम किया है, लेकिन उसके बाद भी बालासोर जैसे बड़े हादसे हो ही जाते हैं.

बेहद मामूली है इस बीमा की कॉस्ट

ऐसे में सवाल उठता है कि रेलवे से यात्रा करने के दौरान अपनी सुरक्षा को ज्यादा से ज्यादा करने के लिए यात्री क्या करें? हम आज आपके इस सवाल का विस्तार से जवाब देंगे, लेकिन उससे पहले आपसे एक और सवाल पूछ लेते हैं. आज के जमाने में 50 पैसे में कुछ मिलता है क्या? कई जगहों पर तो दुकान वाले और टेम्पो-रिक्शा वाले 1 रुपये का सिक्का लेने से भी इनकार कर देते हैं. मतलब जब 1 रुपये की वैल्यू इतनी कम बची है, तो 50 पैसे की क्या ही बिसात! और जब 50 पैसे की कोई वैल्यू नहीं बची है, वैसे में आपको महज 35 पैसे में रेलवे के सफर के लिए पर्याप्त सुरक्षा मिल सकती है.

टिकट बुक करते समय ऑप्शन

आईआरसीटीसी रेलवे से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करता है. आप जब भी ट्रेल टिकट बुक करते हैं, आईआरसीटीसी की तरफ से इस पॉलिसी का ऑप्शन मिलता है. संभव है आपने कभी इस पर ध्यान ही नहीं दिया हो, या नजर पड़ने के बाद भी उसे हल्के में लिया हो, लेकिन आज उसके फायदों के बारे में जानने के बाद आपकी धारणा बदल सकती है.

क्लास से नहीं पड़ता है फर्क

आईआरसीटीसी की तरफ से मिल रही इस ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के कवरेज का लाभ उठाने के लिए आपको बस 35 पैसे खर्च करने होंगे. इस ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी में हर क्लास के लिए एक समान कवरेज मिलता है. आप चाहे फर्स्ट एसी का टिकट बुक कर रहे हों या स्लीपर का, आपको बस 35 पैसे ही देने होंगे और फिर इस पॉलिसी के तहत आपको 10 लाख रुपये तक का सुरक्षा कवर मिलेगा.

आईआरसीटीसी की ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत स्थिति के हिसाब से कवरेज का लाभ मिलता है. यहां जानिए कि किस स्थिति में इंश्योरेंस के तहत कितने कवरेज का लाभ मिलता है...

स्थिति कवरेज (रुपये में)
दुर्घटना में मौत 10 लाख
स्थायी पूर्ण दिव्यांगता 10 लाख
स्थायी आंशिक दिव्यांगता 7.50 लाख तक
चोट का अस्पताल में इलाज 2 लाख तक
मृतक के शव/अवशेष को ले जाना 10 हजार तक

किन-किन मामलों में मिलता है लाभ

इस इंश्योरेंस पॉलिसी में रेल दुर्घटनाओं के अलावा भी कई अन्य परिस्थितियों में कवरेज का लाभ मिलता है. मान लीजिए कि आपकी ट्रेन पर आतंकवादी हमला कर देते हैं, या डकैतों का गिरोह धावा बोलकर सब लूट ले जाता है, या ट्रेन दंगाइयों की चपेट में आ जाती है... आपको इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा.

किन्हें नहीं मिलता है लाभ

इस पॉलिसी का लाभ लेने के लिए आपको टिकट बुक करते समय इंश्योरेंस का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. इस पॉलिसी का लाभ लेने के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है. 5 साल से कम उम्र के बच्चों के मामले में इस इंश्योरेंस का लाभ नहीं मिलता है.

कैसे सेलेक्ट करें ये बीमा

आप जब ट्रेन टिकट बुक करने लगेंगे, तब इंश्योरेंस को सेलेक्टर करने का ऑप्शन मिलेगा. ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे तो प्रीमियम के 35 पैसे टिकट के कुल फेयर में जुड़ जाएंगे. एक बार सेलेक्ट करने पर सिंगल पीएनआर के सभी टिकट के लिए इंश्योरेंस सेलेक्ट हो जाता है और हर टिकट के लिउ 35-35 पैसे के हिसाब से पैसे लगते हैं. एक बार पेमेंट हो जाने पर कैंसल करने का ऑप्शन नहीं मिलता है. पेमेंट पूरा हो जाने के बाद बीमा कंपनी की ओर से आपके माबाइल नंबर और ईमेल पर एक लिंक आता है, जिसकी मदद से आप नॉमिनी ऐड कर सकते हैं.

कैसे क्लेम होता है ये बीमा

भगवान न करें कि कभी आपको क्लेम करने की जरूरत पड़े, लेकिन जानकारी रहनी चाहिए. अभी आईआरसीटीसी के लिए 3 कंपनियां बीमा प्रोवाइड कर रही हैं. अगर दुर्घटना होती है तो आप उस कंपनी से संपर्क करें, जिसका बीमा आपको मिला है. चूंकि रेल दुर्घटनाएं खबरों में प्रमुखता से कवर होती हैं, तो ऐसी खबरें आपके काम आ सकती हैं. मौत की स्थिति में नॉमिनी बीमा क्लेम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 5000 लेकर पहुंच गया मुंबई, आज करोड़ों का मालिक है ये ‘मजबूरों का मसीहा’!