Redington India Ltd Shares: ऐप्पल कंपनी ने बीते 9 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. हालांकि, इसकी बिक्री 19 सितंबर से दुनियाभर में शुरू होगी. इन सबके बीच आईटी और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड के शेयरों में गजब की तेजी देखी गई. मंगलवार को इंट्रा-डे सेशन में रेडिंगटन इंडिया के शेयरों का अच्छा-खासा कारोबार हुआ.

Continues below advertisement

19 परसेंट की तेजी के साथ कंपनी ने शेयरों ने लंबी छलांग लगाई और 289 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच कर लिया. मंगलवार को बीएसई पर रेडिंगटन इंडिया के लगभग 75 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि एनएसई पर 9.20 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ. कुल मिलाकर, मंगलवार को कारोबार किए गए शेयरों की संख्या बीते दो हफ्ते के औसत से 120 गुना अधिक थी. 

आईफोन 17 सीरीज से क्या है कनेक्शन?

अब सवाल आता है कि रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड के शेयरों में अचानक से इतनी तेजी क्यों आई? आपको बता दें कि इसका कनेक्शन आईफोन 17 सीरीज से जुड़ा हुआ है. जैसे-जैसे इसकी बिक्री की तारीख नजदीक आती जा रही है, शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

Continues below advertisement

दरअसल, आईटी और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर यह कंपनी भारत में मोबाइल फोन के सप्लाई चेन का भी मैनेजमेंट करती है. इनमें Apple और Samsung भी शामिल हैं. रेडिंगटन ने 2007 में ही Apple Mac सिस्टम और 2011 में iPhone के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए Apple के साथ एक समझौता किया था. हो सकता है कि iPhone 17 मॉडल के लॉन्च और अब बिक्री शुरू होने की खबर ने निवेशकों का ध्यान इस ओर खींचा है.

कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन 

 रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड के शेयरों का 52-हफ्ते का हाई लेवल 334.80 रुपये है और 52-हफ्ते का लो लेवल 158.61 रुपये है. यानी के स्टॉक ने अपने लो लेवल से 80 परसेंट की लंबी छलांग लगाई है. बीते एक साल में इसने 51 परसेंट और पिछले 5 साल में 382 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटस की बात करें, तो कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 918 करोड़ रहा. जबकि पूरे कारोबारी साल के दौरान कंपनी ने 1,821 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. हालांकि, जून तिमाही में रेडिंगटन का प्रॉफिट घटकर 233 करोड़ रह गया. 

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 

तो पूरे देश में यहीं से होती है सोने की सप्लाई... क्या भारत के सबसे बड़े गोल्ड मार्केट में सस्ता मिलता है सोना?