Salary Protection Insurance in India : अगर आप सरकारी या प्राइवेट जॉब करते है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी साबित होगी. दरअसल नौकरीपेशा व्यक्तियों को आर्थिक सुरक्षा के लिए सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस (Salary Protection Insurance) यानी वेतन सुरक्षा बीमा एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. 


Term Insurance Policy
आपको बता दें कि सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस एक प्रकार की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी (Term Insurance Policy) है. जो आपको रेगुलर इनकम पेऑउट ऑफर (Regular Income Payout Offer) करती है. इसे इनकम प्रोटेक्शन इंश्योरेंस (Protection Insurance) के तौर पर भी जाना जाता है. पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद केवल नॉमिनी को एक सुनिश्चित मृत्यु लाभ-एकमुश्त राशि मिलती है. 


आर्थिक सुरक्षा पर उठे सवाल 
कोरोना महामारी के दौरान नौकरी वाले व्यक्तियों को आर्थिक उतार-चढ़ाव के बीच काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कई कपनियों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी आधी कर दी. जिसके बाद अब ज्यादातर जीवन बीमा कंपनियां इनकम प्रोटेक्शन इंश्योरेंस का प्लान ऑफर कर रही हैं.


ऐसे मिलेगा फायदा
आपको टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी (Term Insurance Policy) में आप कुल बीमित राशि को प्राप्त करना चाहते हैं. तो पहला तरीका है कि रेगुलर इनकम और दूसरा एक मुश्त. ऐसे लोग निवेश-प्रेमी नहीं हैं, वे नियमित आय भुगतान विकल्प के साथ टर्म पॉलिसी का विकल्प चुन सकते हैं.


इन बातो का रखें ध्यान
आप जब भी सैलरी इंश्योरेंस पॉलिसी ले, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इसमें आपको अपनी मंथली इनकम सेलेक्ट करनी होगी, जो आप अपने परिवार को देना चाहते हैं. यह आपकी वर्तमान इनकम से कम या उसके बराबर हो सकती है. आपको प्रीमियम भुगतान अवधि जैसे 15 साल या 20 साल का चयन करना होगा. 


ऐसे समझे पॉलिसी 
उदाहरण के लिए, आपको बीमाकर्ता इस आय पर 6% की वार्षिक चक्रवृद्धि देता है. यानि हर साल, मासिक राशि पिछले वर्ष की मासिक आय का 106% होगी. आपने पॉलिसी खरीदते समय 50,000 रुपए की मासिक आय का विकल्प चुन सकते है. पॉलिसी के दूसरे वर्ष में, यह मासिक आय बढ़कर 53,000 रुपए हो जाएगी, और उसके बाद अगले वर्ष 56,180 रुपए हो जाएगी. अब, 5वें साल की शुरुआत में पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले को मान लेते हैं. ऐसे में नामांकित व्यक्ति को 7.6 लाख रुपए का सुनिश्चित मृत्यु लाभ और 63,124 रुपए की बढ़ी हुई मासिक आय मिलेगी.


यह भी पढ़ें:
EPFO: देश के लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने शुरू की खास सुविधा अब मिनटों में खाते में आएगा पैसा!


M&M Share Price: 30 मिनट में 1 लाख नई स्कार्पियो की बुकिंग के बाद, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में ऐतिहासिक उछाल