दुनिया के सबसे अमीर लोगों की जब भी बात होगी, उसमें टेस्ला और स्टारलिंक के मालिक एलन मस्क का नाम जरूर शामिल होगा. स्पेस बिजनेस और इलेक्ट्रिक गाड़ियों का साम्राज्य खड़ा करने वाले एलन मस्क को तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप उनके भाई किम्बल मस्क के बारे में जानते हैं. चलिए, आज आपको उनकी जिंदगी के बारे में सबकुछ बताते हैं.

किम्बल मस्क क्या करते हैं?

एलन मस्क के भाई किम्बल मस्क का जन्म 1972 में प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. उनकी मां, माये मस्क, एक मॉडल और डाइटीशियन थीं और उनके पिता, एरोल मस्क, एक इलेक्ट्रोमैकेनिकल इंजीनियर और प्रॉपर्टी डेवलपर थे. किम्बल ने अपनी स्कूली शिक्षा दक्षिण अफ्रीका में ही पूरी की और फिर अपने भाई एलन के साथ किंग्स्टन, ओंटारियो, कनाडा चले गए. उन्होंने क्वीन्स यूनिवर्सिटी से बिजनेस डिग्री हासिल की और 1995 में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपने करियर का आगाज किया.

शुरू में किम्बल ने एलन मस्क के साथ टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम किया. 1994 में उन्होंने Zip2 नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की, जो बाद में कॉम्पैक को 307 मिलियन डॉलर में बेच दी गई. इसके बाद, किम्बल X.com (जो बाद में PayPal बना) में भी शामिल थे. इसके अलावा किम्बल ने अपने भाई के साथ SpaceX और Chipotle जैसे बड़े ब्रांड्स में भी काम किया. हालांकि, बाद में उन्होंने इस लाइन को छोड़ दिया और अपने प्रेम यानी खाना बनाने की ओर मुड़ गए.

किचन रेस्टोरेंट ग्रुप की स्थापना

किम्बल को हमेशा से अच्छा खाना खाने और बनाने का शौक था. यही वजह है कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी जेन लेविन के साथ मिलकर किचन रेस्टोरेंट ग्रुप की स्थापना की. बाद में उन्होंने क्रिस्टियाना वाइली से विवाह किया, जो एक एनवायरमेंटल एक्टिविस्ट हैं और अरबपति सैम वाइली की बेटी हैं. आज भी किम्बल का किचन रेस्टोरेंट ग्रुप अमेरिका के कई शहरों में चलता है और अपने शानदार खाने के लिए जाना जाता है.

आपको बता दें, किम्बल मस्क ने न्यूयॉर्क के फ्रेंच कुकिंग इंस्टीट्यूट में पाक-कला यानी खाना बनाने की शिक्षा ली है. किम्बल का मानना है कि उनके लिए खाना पकाना सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ने का जरिया है.

किम्बल मस्क की संपत्ति कितनी है

एलन मस्क के भाई किम्बल मस्क की कुल संपत्ति 700 मिलियन डॉलर है. फोर्ब्स के अनुसार, उनकी संपत्ति का मेन सोर्स उनकी किचन रेस्टोरेंट ग्रुप से होने वाली कमाई, दूसरे बिजनेस और  टेक्नोलॉजी में उनका निवेश हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी किम्बल अपने भाई एलन मस्क की 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मुकाबले बहुत पीछे हैं.

ये भी पढ़ें: रूस की बजाय इस मुस्लिम देश से कच्चा तेल मंगा रहा भारत, ये 5 देश हैं सबसे बड़े सप्लायर