मंगलवार को वेलस्पन स्पेशलिटी (Welspun Specialty) के शेयर्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. BSE पर कंपनी के शेयर्स 5 फीसदी अपर सर्किट पर पहुंच गए और 30.63 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहे. यह उछाल कंपनी को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से मिले 231 करोड़ रुपये के ऑर्डर की वजह से देखने को मिला. आपको बता दें, कंपनी को यह ऑर्डर L1 बिडर के तौर पर मिला है.

कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन

सुबह 9:48 बजे तक वेलस्पन स्पेशलिटी के शेयर्स 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 30.2 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए थे. इसी दौरान, BSE सेंसेक्स 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 74,255.08 अंकों पर कारोबार कर रहा था. कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,001.09 करोड़ रुपये रही. कंपनी के शेयर्स का 52-हफ्ते का हाई 55.54 रुपये और लो 28.5 रुपये है.

ऑर्डर की पूरी जानकारी

वेलस्पन स्पेशलिटी को BHEL को 4,050 टन स्टेनलेस स्टील के सीमलेस बॉयलर ट्यूब्स सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स के लिए है और इसकी वैल्यू 231.78 करोड़ रुपये (GST एक्सक्लूडेड) है. कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर अगले 13 महीनों (अप्रैल 2026 तक) में पूरा किया जाएगा.

फंड जुटाने की योजना

हाल ही में कंपनी के बोर्ड ने 350 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी है. यह फंड राइट्स इश्यू के जरिए जुटाया जाएगा. कंपनी ने 13,25,22,289 राइट्स इक्विटी शेयर्स ऑफर किए हैं, जिनकी कुल वैल्यू 349.86 करोड़ रुपये है. राइट्स इश्यू का प्राइस 26.4 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. रिकॉर्ड डेट 1 मार्च 2025 तय की गई है, जबकि ऑफर 10 मार्च 2025 से खुलेगा और 19 मार्च 2025 तक चलेगा.

कंपनी क्या-क्या करती है

वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस एलॉय स्टील और स्टेनलेस स्टील का उत्पादन करती है. कंपनी इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (EAF) और लैडल रिफाइनिंग फर्नेस (LRF) के जरिए स्टील बनाती है. इसके अलावा, कंपनी के पास 125,000 MT की प्रीजन रोलिंग मिल है, जो 45 mm से 300 mm तक के राउंड्स और 55 से 340 mm तक के RCS (राउंड कॉर्नर स्क्वायर्स) का उत्पादन करती है. कंपनी हॉट रोल्ड, हीट ट्रीटेड और पील्ड एंड पॉलिश्ड बार्स भी ऑफर करती है.

पिछले साल का परफॉर्मेंस

पिछले एक साल में वेलस्पन स्पेशलिटी के शेयर्स में 14 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जबकि इसी दौरान सेंसेक्स 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इस नए ऑर्डर और फंड जुटाने की योजना के बाद कंपनी के शेयर्स में तेजी की उम्मीद की जा रही है. निवेशकों की नजर अब कंपनी के अगले कदमों पर टिकी हुई है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के 15000 करोड़ के आईपीओ लाने का रास्ता हुआ साफ, सेबी ने दी मंजूरी