Wells Fargo Sacks India VP Shankar Mishra: अमेरिका की वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फ़ार्गो (American Financial Services Company Wells Fargo) ने भारत में अपनी इकाई के उपाध्यक्ष शंकर मिश्रा (Shankar Mishra, India Vice-President) को शुक्रवार (6 जनवरी) को बर्खास्त कर दिया है. मालूम हो कि शंकर मिश्रा ने एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट के बिजनेस क्लास (Business Class) में 70 साल की एक महिला पर नशे की हालत में पेशाब कर दिया था. इसके बाद से ये मामला काफी चर्चा में आ गया है. यह मामला तब का है, जब 26 नवंबर, 2022 को फ्लाइट न्यू यॉर्क से नई दिल्ली के लिए आ रही थी. 


जानिए कंपनी ने क्या कहा   


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी वेल्स फ़ार्गो का कहना है कि, इस व्यक्ति को कंपनी से बाहर कर दिया गया है. हम कानून के साथ हैं और किसी भी अतिरिक्त पूछताछ के लिए उसे (युवक) निर्देशित करते हैं. कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपने कर्मचारियों को पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानकों पर काम करती है. लेकिन इन आरोपों से कंपनी काफी परेशान है.


क्या है मामला 


अभी हाल ही में 26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की न्यू यॉर्क से नई दिल्ली आ रही की उड़ान के बिज़नेस क्लास में एक महिला सह-यात्री पर शंकर मिश्रा नाम के युवक ने नशे की हालत में पेशाब कर दिया था. इसके बाद दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाने (IGI Airport) में मामला दर्ज किया गया. साथ ही दिल्ली पुलिस ने 5 जनवरी 2023 को संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर शंकर मिश्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) की मांग की है.


ये लगी IPC की धाराएं  


इस मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि, शंकर मिश्रा मुंबई का रहने वाला बताया जा रहा है. हमने अपनी टीमें मुंबई उसके जाने-पहचाने ठिकानों पर भेजी थीं, लेकिन वह फरार चल रहा है. हमारी टीमें उसका पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं." मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 354, 509, 510 के तहत केस दर्ज किया गया है.


DGCA ने भेजा नोटिस 


वही दूसरी ओर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी एयर इंडिया (Air India) के अधिकारियों और न्यू यॉर्क - दिल्ली उड़ान के केबिन क्रू को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि 26 नवंबर 2022 की उड़ान को संभालने के दौरान ड्यूटी में लापरवाही के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए. विमानन नियामक ने कहा कि एयर इंडिया का आचरण गैर पेशेवर लग रहा है, और ऐसा लगता है कि अनियंत्रित यात्रियों से निपटने से संबंधित प्रावधानों का पालन नहीं किया हुआ है.


ये भी पढ़ें- Income Tax Return: अगर आप अब तक जमा नहीं कर सके है बिलेटेड या रिवाइज्ड ITR, तो ये तरीका अपनाएं