Home Loan Repayment Tips: पिछले कुछ समय में होम लोन लेने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं होम लोन का ब्याज (Home Loan Interest Rate) भी एक साल में ज्यादा हुआ है, जिससे लोगों पर ईएमआई का बोझ बढ़ा है. मंथली किस्त ने आम लोगों के महीने का बजट बिगाड़ा है. हालांकि अगर आप चाहें तो होम लोन के मंथली किस्त से मुक्त हो सकते हैं. यहां कुछ ऐसे ही टिप्स दिए गए हैं. 


अपनी मंथली किस्त बढाएं 


होम लोन का टेन्योर कम से कम पांच साल के लिए होता है. अगर आप किसी प्राइवेट सेक्टर में या सरकारी कर्मचारी हैं तो आपकी सैलरी सालान बढ़ती होगी. ऐसे में आप होम लोन की ईएमआई भी बढ़ा सकते हैं. ईएमआई बढ़ाने से होम लोन का टेन्योर (Home Loan Tenure) कम हो जाएगा और आप जल्द से जल्द इसका भुगतान कर देंगे. 


एडवांस में ईएमआई का भुगतान 


अगर आपको कहीं से अतिरिक्त राशि मिली है तो आप इसका इस्तेमाल लोन रिपेमेंट के तौर पर कर सकते हैं. इससे आपका लोन अमाउंट कम हो जाएगा और आप कम ईएमआई या टेन्योर कम करके लोन का भुगतान कर सकते हैं. 


समय से पहले रिपेमेंट करें लोन 


अगर आपके पास पर्याप्त पैसा है तो आप समय से पहले होम लोन का भुगतान करें. इससे आपके लोन पर लगने वाला ब्याज कम होगा और आप जल्द से जल्द लोन को खत्म कर देंगे. 


क्या आप जल्दी पेमेंट कर सकते हैं लोन? 


अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या वे टेन्योर से पहले होम लोन का भुगतान कर सकते हैं?  सभी बैंक उधारकर्ता को विकल्प देते हैं कि वे जल्द से जल्द होम लोन का भुगतान कर सकते हैं. आप अपने टेन्योर से पहले होम लोन को भर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें 


Women Workforce in India: वर्कफोर्स में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी, लेकिन अभी भी भारत पीछे, 5 ट्रिलियन जीडीपी के लिए ये काम जरूरी