Waaree Renewable Technologies Multibagger Stock: बाजार में जब कोई निवेशक पैसा लगाता है तो उसका एक ही मकसद होता है, उससे मुनाफा कमाना. ऐसे में कभी भी वो डूबती हुई कंपनी के ऊपर पैसा नहीं लगाता है. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 5 वर्षों के दौरान 44,999 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. जी हां, ये Waaree Renewable Technologies. पिछले कारोबारी हफ्ते यानी 16 मई का ये पावर स्टॉक 1.51 प्रतिशत की उछाल के साथ 1028.25 रुपये पर बंद हुआ.

इस कंपनी में अगर किसी ने पांच साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज वह 4,49,99,000 रुपये बन जाता. यानी वह करोड़पति बन चुका होता.

पांच साल में करोड़पति

Waaree Renewable Technologies ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि उसे एक रेन्यूएबल एनर्जी कंपनी की तरफ से 114.23 करोड़ रुपये का नया आॉर्डर मिला है. बीएसई की वेबसाइट पर दी गई सूचना के मुताबिक, ये ऑर्डर मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के अंतर्गत सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड दिया गया है, जिसे वित्त वर्ष 2025-26 तक पूरा किए जाने की उम्मीद है.

वैरी रेन्यूएबल टैक्नोलॉजिज का फाइनेंशियल के अगर मुनाफे की बात करें तो फाइनेंशियल ईयर 2025 के चौथी तिमाही में यह बढ़कर 93.8 करोड़ रुपये रहा, पिछले वर्ष इसी अविध के दौरान यह मुनाफा 51.3 करोड़ रुपये था.

कंपनी का दमदार प्रदर्शन

यानी चौथी तिमाही में मुनाफे में करीब 68 फीसदी का भारी उछाल आया है. इसके अलावा, कंपनी का मुनाफा 2025 में पूरे वित्त वर्ष के लिए 145.2 करोड़ रुपये से उछलकर 228.92 करोड़ रुपये का हो गया है. कंपनी का रेवेन्यू जनवरी से मार्च तिमाही में 273.3करोड़ रुपये से और बढ़कर सालाना आधार पर यह 476.60 करोड़ रुपये हो गया है. 

पावर स्टॉक ने दो साल में इस कंपीन के शेयर 415.39 प्रतिशत और तीन साल में 1618 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. इस कंपनी का शेयर 16 मई 2024 को 52 हफ्ते के शिखर 2,519.95 पर पहुंच गया और 7 अप्रैल 2025 को अपने हाई से 60 प्रतिशत नीचे 732.05 पर कारोबार कर रहा था.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: इन 5 फैक्टर से तय होगा इस हफ्ते कैसा रहने वाला है शेयर बाजार का हाल, क्या होगी उसकी दिशा