Vuram Hiring Automation Tool: नौकरी की खोज कर रहे लोगों के लिए शानदार अवसर आ रहा है. इस बारे में हाइपर-ऑटोमेशन सर्विसेज कंपनी वुरम (Vuram) ने बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया है. देश में बड़ी-बड़ी कंपनी एक तरफ अपने कर्मचारियों को बहार का रास्ता दिखा रही है, वही वुरम ऑटोमेशन जॉब्स देने का वादा कर रही है.


वुरम के डायरेक्टर (People and Operation) सुरेश कुमार चित्रालयम का कहना है कि हाइपर ऑटोमेशन कारोबार तेजी से उभर रहा है. भारत के पास ग्लोबल टेक्नोलॉजी हब बनने का जबरदस्त अवसर है. उन्होंने कहा कि साल 2021 में हमने 468 लोगो को जोड़ा था, जो 112 फीसदी की वृद्धि के साथ 973 हो गए है. इस साल हम 500 लोगों को नौकरी देने जा रहे है. जिनमें से कम-से-कम 100 नए और 400 अनुभवी लोग शामिल किये जा रहे है.


इन देशों में है ऑफिस
वुरम कंपनी के देश के अंदर चेन्नई, बेंगलुरु और त्रिचुरिपल्ली में कई जगह कार्यालय बने हैं. अब वह जयपुर, कोयंबटूर और तिरुचिरापल्ली में अपने ऑफिस खोलने जा रही है. भारत के अलावा कंपनी के अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी कई ऑफिस हैं.


लॉजिस्टिक फर्म डेल्हीवरी (Delhivery) देश में जल्द 75,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्त करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि उसे अपनी पार्सल क्षमता बढ़ाकर 15 लाख शिपमेंट हर दिन करनी है. कंपनी अपनी कुरियर सेवा की क्षमता को प्रतिदिन 15 लाख तक बढ़ाने जा रही है. 


फेस्टिव सीजन में बढ़ता है काम 
डेल्हीवरी में 10,000 से अधिक लोग गोदाम और अंतिम ग्राहक तक सामान की आपूर्ति करने में पूर्णकालिक कर्मचारी शामिल है. कंपनी का कहना है कि भर्ती का उद्देश्य फेस्टिव सीजन के दौरान कुरियर सेवा कारोबार में अपेक्षित उच्च मांग को पूरा करना है. कंपनी द्वारा हरियाणा के तावडू में स्थापित पूरी तरह से ऑटोमैटिक कूरियर और वितरण केंद्र इस साल अप्रैल में चालू हो गया.


ये भी पढ़ें


Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा, 6.687 अरब डॉलर गिरकर 564.053 डॉलर हुआ


FD Rate Hike: अब इस फाइनेंस कंपनी ने बढ़ाया एफडी रेट्स! जानिए ग्राहकों को कितना मिलेगा रिटर्न