पिछले कुछ सालों में रियल एस्टेट सेक्टर में तेज ग्रोथ हुई है. बड़े से लेकर छोटे शहरों में घरों की कीमत और रेंट में तेज उछाल हुई है. हालांकि घर खरीदारों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. इसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है. बताया जा रहा है कि यहां 1.5 करोड़ से ​​2 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदने के लिए 8 घंटे तक लंबी लाइन लगी रही. 


वी​डियो महाराष्ट्र के पुणे का बताया जा रहा है. ट्वीट के मुताबिक, पुणे के मुख्य शहर से 15 किमी दूर स्थित वकाड इलाके में घर खरीदने के लिए लंबी लाइनें देखी गई. वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया गया है. इसमें लोगों की एक लंबी कतार एक इमारत के बाहर लगी थी, जो घर के अंदर जाने का इंतजार कर रहे हैं. 


वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या अन्य लोग घर खरीदने के लिए आठ घंटे तक इंतजार करने को तैयार होंगे? इसके बाद कई यूजर्स के कमेंट आए. कुछ ने कहा कि घर खरीदने के लिए इतना लंबा इंतजार वे नहीं करेंगे. वहीं कुछ लोगों ने घर खरीदने की बात से इनकार कर दिया. एक यूजर ने लिखा मुझे नहीं लगता कि वहां खड़े वाले लोगों के पास 1.5 करोड़ या 2 करोड़ हैं. उनमें से ज्यादातर बैंक का कारोबार अच्छा करने के लिए खड़े हैं. 


दूसरे यूजर ने लिखा कि इसपर विश्वास करना मुश्किल है. कुछ किराये के लोगों के साथ यह एक बिल्डर की मार्केटिंग स्टैटजी हो सकती है, लेकिन मैं गलत भी हो सकता हूं, क्योंकि iPhone लॉन्च के दिन भी ऐसी ही कतार देखी गई थी. तीसरे यूजर ने कहा कि यह पूरी तरह से भ्रामक है. ये सभी लोग इवेंट का इंतजार कर रहे चैनल पार्टनर हैं, वास्तविक खरीदार नहीं. बता दें कि एबीपी लाइव ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की है. 



मुंबई में बढ़ी घर खरीदारों की संख्या


मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई शहर में 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नौ दिवसीय नवरात्रि अवधि के दौरान 4,594 प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जो साल-दर-साल 37.4 फीसदी की ग्रोथ है. अक्टूबर की शुरुआत में एक रिपोर्ट में गुड़गांव रियल एस्टेट कम्युनिटी गोल्फ कोर्स रोड पर डीएलएफ की ओर से द कैमेलियास में 10 हजार वर्ग फुट के अपार्टमेंट से जुड़े 100 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी गई थी. 


ये भी पढ़ें 


MS Dhoni: दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी को SBI ने बनाया ब्रांड एंबेसडर, निभाएंगे ये जिम्मेदारी