Multibagger Stock: अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने का मन बना रहे है, तो आपको जरूर किसी एक्सपर्ट की देखरेख में अपना निवेश करना चाहिए. इससे आपको मार्केट के जोखिमों के बारे में पता चलता रहेगा, और आप गलत जगह पैसा निवेश करने से भी बच सकेंगे. शेयर मार्केट में लॉग टर्म में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिलता है. इस खबर में हम आपको एक ऐसे मल्टीबैग्गेर स्टॉक (Multibagger Stock) के बारे में बताने जा रहे है, जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को 3500 फीसदी मुनाफा कमा कर दिया है. 


ये है Multibagger Stock
विनती ऑर्गैनिक्स (Vinati Organics) के शेयर ने लम्बी अवधि के निवेशकों को शानदार मुनाफा कमा कर दिया हैं. यह शेयर 10 सालों में 3500 फीसदी बढ़ गया है. जिसके बाद ब्रोकरेज हाउस अब भी इस पर बुलिश हैं.


सिर्फ 15 रुपये था शेयर का दाम
कंपनी का शेयर इस शुक्रवार को 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 2,095.90 रुपये पर बंद हुआ है. यह स्टॉक शुक्रवार को NSE पर 2,117.50 और BSE पर 2,112.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 1 महीने में विनती ऑर्गेनिक्स के शेयर में 6 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. पिछले 6 महीने में ये 17 फीसदी से अधिक ऊपर भागा है. 31 जुलाई 2009 को विनती ऑर्गेनिक्स का शेयर 15.51 रुपये पर था. इसका 52 हफ्ते का हाई प्राइस 2,377 रुपये हैं और लो प्राइस 1,674 रुपये रहा है.


इतना रहा कंपनी का शुद्ध लाभ 
सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे देखे तो ब्रोकरेज हाउस अभी भी इसी कंपनी में निवेश को पसंद कर रहे हैं. इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 116 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में यह 81 करोड़ रुपये था. शुद्ध बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 566.29 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 374 करोड़ रुपये थी.


2500 रुपये का टार्गेट प्राइस 
आपको बता दे कि इस कंपनी के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का कहना है कि एटीबीएस/आईबीबी सेगमेंट में विनती ऑर्गैनिक्स लम्बे समय में इसे दोहरे अंकों की आय वृद्धि वाली कंपनी बना देंगे. ब्रोकरेज फर्म ने इसको 2,500 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


Airlines: बैंकॉक और मस्कट जाने वालों को आसानी, इन 2 एयरलाइंस की नई उड़ानें ले जाएंगी डेस्टिनेशन तक