भारतीय शेयर बाजार के मशहूर निवेशक विजय केडिया ने एक बार फिर अपने खास अंदाज में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में वह गाने के जरिए निवेश की समझ दे रहे हैं. इस बार उन्होंने किशोर कुमार के क्लासिक गाने "ज़िंदगी एक सफर है सुहाना" की धुन पर एक नया गीत पेश किया है, "ज़िंदगी को समृद्ध है बनाना".

यह गाना न सिर्फ दिल को छूता है, बल्कि जेब को संभालने की सलाह भी देता है. सबसे बड़ी बात कि इस गाने में छुपा है सिर्फ 10,000 रुपये हर महीने की SIP से 1 करोड़ रुपये बनाने का गणित. चलिए, इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

20 साल में 1 करोड़ का फंड

स्टॉक मार्केट के निवेशक विजय केडिया अपने इस पोस्ट में गाने में गान के जरिए बड़ी ही सादगी से कहते हैं, 'बचत से अपनी, इन्वेस्ट करो, SIP को शुरू कर रेस्ट करो. 10 हज़ार महीने, 20 साल लगाना, 12 फीसदी से करोड़ है हो जाना.'

मतलब अगर आप अभी से हर महीने 10,000 रुपये की SIP करते हैं और औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है, तो 20 साल में आपका फंड 1 करोड़ रुपये का हो सकता है. सबसे बड़ी बात कि ये सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि मजबूत वित्तीय भविष्य की धुन है.

खर्च से पहले बचत ज़रूरी है

गाने में केडिया ये भी याद दिलाते हैं कि हम सब ब्रांडेड चीज़ें, EMI पर सामान, पार्टी और दिखावे में बहुत खर्च कर देते हैं. वह कहते हैं कि अगर आप कमाते ही सब खर्च कर देंगे, तो समृद्ध जीवन का सपना सिर्फ सपना ही रह जाएगा.  वो कहते हैं खर्च करने से पहले बचाना सीखो, वरना ज़िंदगी एक कर्ज़ की चक्की बन जाएगी.

समय बीत रहा है, अभी नहीं तो कभी नहीं

केडिया बताते हैं कि जल्दी शुरू करना सबसे बड़ा फॉर्मूला है. उन्होंने पहले एक और वीडियो में बताया था कि अगर कोई युवा साल में सिर्फ 50,000 रुपये भी बचाता है और अच्छी जगह निवेश करता है, तो वह 5 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. फर्क केवल आदत और अनुशासन से पड़ता है.

कमाई नहीं, बचत से बनेगा भविष्य

विजय केडिया का ये संदेश खास तौर पर युवाओं और मिडिल क्लास परिवारों के लिए है. विजय केडिया मानते हैं कि करोड़ों कमाने से ज्यादा ज़रूरी है लाखों बचाना. इसलिए EMI और दिखावे के बजाय SIP और सेविंग की आदत बनाइए. फाइनेंशियल फ्रीडम कमाने से नहीं, स्मार्ट प्लानिंग से आती है

ये सिर्फ गाना नहीं, करोड़पति बनने का प्लान है!

विजय केडिया ने फिर दिखा दिया कि साधारण भाषा और दिल छूने वाले गाने से भी लोग स्मार्ट निवेशक बन सकते हैं. उनका गाना "ज़िंदगी को समृद्ध है बनाना" एक निवेशक के लिए गाइड है, जो हर किसी को कम खर्च, ज्यादा बचत और लंबी सोच की राह दिखाता है. तो अगली बार जब सैलरी आए, तो खर्च करने से पहले एक SIP ज़रूर शुरू करिए. क्योंकि करोड़पति बनने के लिए सिर्फ कदम उठाना बाकी है.

ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग में पेंशनर्स को बड़ी राहत! अब 12 साल में बहाल हो सकती है पूरी पेंशन, जानिए क्या बदलने वाला है