VerSe Innovation Audit: वर्से इनोवेशन के ऑडिटर डेलॉइट ने वित्त वर्ष 24 के लिए कंपनी के स्टैंडअलोन फाइनेंशियल स्टेटमेंट पर अपनी राय जाहिर की है. वित्त वर्ष 2024 में कंट्रोल लैप्स के बावजूद डेलॉइट से वर्से इनोवेशन को क्लीन ऑडिट चिट मिली है. हाल ही में VerSe के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर संदीप बसु के इस्तीफे के बाद ऑडिट पर कंपनी ने अपना ओपिनियन दिया है. बता दें कि VerSe Innovation कंटेंट एग्रीगेटर डेलीहंट और शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म जोश की पेरेंट कंपनी है.
इन कमियों को लेकर डेलॉइट ने जताई चिंता
डेलॉइट की ऑडिट में वर्से के विभिन्न परिचालन कार्यों में इंटरनल कंट्रोल की गंभीर खामियां सामने आई हैं. जैसे कि सप्लायर्स को चुनने और उनकी जांच करने, परचेजिंग के लिए ऑर्डर और इनवॉइस के लिए अप्रूवल प्रॉसेस और कंपनी के पेमेंट वर्कफ्लो को लेकर भी कई कमियां सामने आई हैं.
डेलॉइट ने वर्चुअल एसेट्स को हैंडल करने के वर्से के तरीकों पर भी चिंता जताई है. ऑडिटर ने कस्टमर एक्सेप्टेंस प्रोटोकॉल, प्राइसिंग कंट्रोल, जिम्मेदारियों को बांटने और डिजिटल एसेट्स के ट्रांसफर को लेकर यूजर एक्सेस मैनेजमेंट में भी खामियां पाई है. इसके चलते इन एसेट्स से जुड़े रेवेन्यू और कॉस्ट दोनों के आंकड़ों में गड़बड़ियां देखने को मिल सकती है.
क्लीन ऑडिट चिट में इन्हें भी किया गया हाइलाइट
इसके अलावा, इस बात को लेकर भी चिंता जाहिर की गई कि VerSe विज्ञापन से अपने रेवेन्यू का हिसाब कैसे रखता है. डेलॉइट ने बताया कि ग्राहकों से मिले ऑर्डर को रिलीज करने वाले इंटरनल कंट्रोल के लगातार फंक्शनिंग में भी रूकावटें पाई गई हैं. इससे रेवेन्यू और ऑर्डर से जुड़ा आंकड़ा गड़बड़ा जाता है. रिपोर्ट में VerSe के जनरल IT कंट्रोल में भी देखी गई समस्याओं की जानकारी दी गई. डेलॉइट ने प्रॉपर ऑडिट लॉग्स के न होने पर भी ध्यान दिया.
बता दें कि वित्त वर्ष 2024 में वर्से इनोवेशन का ऑपरेशन से रेवेन्यू 1,029 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का नेट लॉस या शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2023 में 1,909.7 करोड़ से घटकर 889 करोड़ रुपये रह गया है. इस दौरान EBITDA लॉस 710 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: