Multibagger IPO: कोई भी निवेशक आईपीओ में छोटी अवधि में बड़े गेन की आस में निवेश करता है. बीते महीने में कई आईपीओ आए जिसमें से कुछ ने निवेशकों को लिस्टिंग पर शानदार रिटर्न दिए तो कुछ आईपीओ लिस्टिंग के साथ ही इश्यू प्राइस से नीचे जा लुढ़का. लेकिन बाजार में कई ऐसे आईपीओ हैं जिन्होंने स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाले दिन फीका रिटर्न दिया लेकिन लिस्टिंग के कुछ ही महीनों के भीतर ये शेयर मल्टीबैगर बन गए. 


आज हम ऐसे ही छह कंपनियों के आईपीओ पर नजर डालते हैं जिनकी लिस्टिंग फीकी रही लेकिन ये शेयर अब मल्टीबैगर बन चुके हैं.  


Venus Pipes - वीनस पाइप्स ने 326 रुपये प्रति शेयर के प्राइस पर आईपीओ जारी किया था. लिस्टिंग के दिन इस शेयर ने केवल 7.9 फीसदी के गेन के साथ बंद हुआ. लेकिन लिस्टिंग के बाद से ये शेयर मल्टीबैगर बन चुका है. और अब ये शेयर अपने इश्यू प्राइस से 122 फीसदी ऊपर 724 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


Adani Wilmar - 2022 का सबसे बड़ा मल्टीबैगर स्टॉक अडानी विल्मर ने कमा किया है. हालांकि लिस्टिंग वाले दिन शेयर 230 रुपये के इश्यू प्राइस से ऊपर लिस्ट हुआ और इश्यू प्राइस के नीचे भी शेयर जा लुढ़का था. लेकिन लिस्टिंग के 11 महीनों के बाद शेयर मल्टीबैगर बन चुका है. अडानी विल्मर के स्टॉक ने निवेशकों को 149 फीसदी का रिटर्न दिया है.  


Easy Trip - ट्रैवल टेक कंपनी Easy Trip ने 187 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ में रकम जुटाये थे. आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से नीचे 182 रुपये पर खुला था. आईपीओ की फीकी लिस्टिंग रही थी. लेकिन इस आईपीओ ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न लिस्टिंग के बाद से दिया है. कंपनी दो बार बोनस शेयर भी दे चुकी है और स्टॉक स्पिल्ट भी हो चुका है. लिस्टिंग के बाद से Easy Trip के शेयर ने 342 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.  बोनस और स्टॉक स्पिल्ट के कारण शेयर 51.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


Macrotech Developers - मैक्रोटेक डेवलपर्स जिसे लोधा के नाम से भी जाना जाता है. मैक्रोटेक डेवलपर्स ने 486 रुपये के इश्यू प्राइस पर आईपीओ लेकर आई थी और शेयर लिस्टिंग वाले दिन -4.7 फीसदी की गिरावट के साथ लिस्ट हुआ था.  लेकिन अब शेयर अपने इश्यू प्राइस से 121 फीसदी उछाल के साथ 1074 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


Metro Brands - शेयर बाजार के बिग बुल रहे राकेश झुनझुनवाला निवेशित मेट्रो ब्रांड के आईपीओ ने निवेशकों को लिस्टिंग में निराश किया था. 500 रुपये के इश्यू प्राइस वाला शेयर 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 493.55 रुपये पर क्लोज हुआ था. लेकिन अब मेट्रो ब्रांड्स का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 72 फीसदी ऊपर 860 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.  


Vedant Fashions - वेदांत फैशंस के आईपीओ ने भी लिस्टिंग के दिन निवेशकों को निराश किया था. कंपनी ने 866 रुपये के रेट पर आईपीओ में शेयर जारी किए थे. लिस्टिंग के दिन शेयर केवल 7.95 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ. लेकिन अब ये शेयर 50 फीसदी के उछाल के साथ 1298 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Bajaj Finance Share Crash: मल्टीबैगर स्टॉक बजाज फाइनैंस एक ही दिन में 500 रुपये गिरा, निवेशकों को हुआ 30,000 करोड़ रुपये का नुकसान!