पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अनंत अंबानी की वेंचर वनतारा हर साल 10 लाख पौधे लगाने वाली है. वनतारा ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को इस पहल की जानकारी दी.

5 हजार पौधे लगाकर शुरुआत

वनतारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसके बारे में बताया. उसने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत वनतारा के परिसर में 5 हजार पौधे लगाकर की जा रही है. उसने कहा कि लंबी अवधि की प्रतिबद्धताओं के तहत हर साल 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे. यह पर्यावरण संरक्षण के लिए सकारात्मक होगा.

इस कारण शुरू की गई मुहिम

वनतारा ने कहा कि यह मुहिम पर्यावरण की सुरक्षा करने और कॉरपोरेट रिस्पॉन्सिबिलिटी को निभाने की प्रतिबद्धता के हिसाब से शुरू की जा रही है. कंपनी ने इसके साथ ही हर किसी से आह्वान किया कि वे पौधे लगाएं और अपने ग्रह पृथ्वी पर सकारात्मक असर डालने में योगदान दें. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हर छोटे प्रयास महत्वपूर्ण होते हैं और हम सब मिलकर महत्वपूर्ण असर डाल सकते हैं.

वनतारा का नया वीडियो कैंपेन

अनंत अंबानी के वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट वनतारा ने इसके साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक वीडियो कैंपेन की भी शुरुआत की. वीडियो कैंपेन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ाना और सामुहिक प्रयासों को तेजी प्रदान करना है. वनतारा के वीडियो कैंपेन में बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और खेल जगत के सितारे फीचर किए गए हैं.

वीडियो कैंपेन से जुड़े ये सितारे

वीडियो में दिख रहे सेलेब्रिटीज में अभिनेता अजय देवगन, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर, वरुण शर्मा, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला, क्रिकेटर केएल राहुल आदि शामिल हैं.

क्या है अंबानी का वनतारा?

वनतारा वन्यजीवों और पर्यावरण के संरक्षण के लिए शुरू किया एक प्रोजेक्ट है. इसे मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जाता है, जो अभी शादी से पहले के जश्न में जुटे हुए हैं. वनतारा की चर्चा इस साल की शुरुआत में उस समय भी हुई थी, जब जामनगर में अनंत के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया था. यह प्रोजेक्ट 3000 एकड़ में फैला हुआ है.

ये भी पढ़ें: सरकार बनने की उम्मीद से बाजार में हरियाली, 400 अंक से ज्यादा मजबूत खुला सेंसेक्स