US Market Surge: अमेरिकी बाजार में कल शानदार उछाल दर्ज किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कल रूस के ऊपर कड़े प्रतिबंधों का एलान किया जिसके असर से अमेरिकी बाजार में अच्छी तेजी हासिल हुई. नैस्डेक में 3 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. 


कल गिरावट पर खुले थे अमेरिकी बाजार
एसएंडपी 500 में भी कल एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है और डाओ जोंस में भी पॉजिटिव जोन में ही ट्रेडिंग होती रही. कल रूस के यूक्रेन पर सैन्य हमला करने की खबरों के बाद यूं तो अमेरिकी बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी पर बाद में यूएस ने जैसे ही रूस पर बंदिशों का एलान किया, अमेरिकी बाजार चहक उठे. कल अमेरिकी बाजार में नैस्डेक में कारोबार की शुरुआत 3 फीसदी गिरावट के साथ हुई थी. 


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया कड़े प्रतिबंधों का एलान
ग्रुप ऑफ सेवन नेशन्स के अपने समकक्षों से चर्चा के बाद जो बाइडेन ने कल रूस के ऊपर अन्य करेंसी में कारोबार करने से जुड़े बैन का एलान किया. इसके अलावा रूसी बैंकों और देश के एंटरप्राइजेज पर भी कुछ प्रतिबंध लगाए. व्हाइट हाउस ने अमरीकियों को भी चेताया है कि मौजूदा संकट से देश में ईंधन की कीमतें बेहद ऊंची हो सकती हैं पर यूएस के अधिकारी अन्य देशों के साथ बातचीत कर कोशिश कर रहे हैं कि ग्लोबल स्ट्रेटेजिक क्रूड रिजर्व से अतिरिक्त तेल को जारी कराया जा सके. 


कल कैसी रही अमेरिकी बाजारों की चाल
अमेरिकी बाजारों में कल डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 92.07 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी पर दिखा. एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.50 फीसदी की उछाल पर बंद हुआ. नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स में 436 अंक या 3.34 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ. 


ये भी पढ़ें


रूस-यूक्रेन संकट के बीच भारत के पास ज्यादा गेहूं निर्यात करने का मौका, जानें कैसे देश को मिल सकता है फायदा


Tax Refund: आपने भी भरा ITR तो चेक करें आपके खाते में आया टैक्स रिफंड या नहीं, IT विभाग ने जारी किए 1.83 लाख करोड़ रुपये