US Inflation Data: नए साल 2024 में जो लोग अमेरिका में ब्याज दरों में कमी के बाद फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें घटाने की उम्मीदें पाले हुए थे उनके उम्मीदों को झटका लगा है. अमेरिका में 2023 के आखिर में फिर से महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है. सरकारी डेटा के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में दिसंबर 2023 तक में 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है जो कि पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा है. 


अमेरिका में महंगाई दर में बढ़ोतरी से मार्च 2024 तक ब्याज दरें घटने की उम्मीदों को झटका लगा है. अर्थशास्त्रियों के 3.2 फीसदी के दर से महंगाई बढ़ने की उम्मीद थी जो नवंबर 2023 में 3.1 फीसदी रहा था. कोल इंफ्लेशन रेट भी ज्यादा रहा है. महंगाई दर में बढ़ोतरी के इस डेटा के बाद अमेरिकी स्टॉक मार्केट बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. डाओ जोंस 192 अंक नीचे गिरकर 37,502 पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि नैसडैक में मामूली तेजी है. एस एंड पी 500 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


कोर इंफ्लेशन प्राइस इंफ्लेशन जिसमें फूड और एनर्जी शामिल नहीं है सालाना आधार पर दिसंबर तक में 3.9 फीसदी की बढ़ोतरी आई है हालांकि नवंबर के 4 फीसदी की तुलना में ये कम है. अर्थशास्त्रियों को 3.8 फीसदी के दर से बढ़ने की उम्मीद थी. एक महीने पहले की तुलना में कोर इंफ्लेशन में 0.3% का उछाल आया है. 


ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिसटिक्स के आंकड़ों के मुताबिक रहने, बिजली और मोटर इंश्योरेंस इस दौरान महंगा हुआ है. लगातार दूसरे महीने यूज्ड कार की कीमतों में उछाल आया है. पहले ये उम्मीद की जा रही थी कि 2024 में तीन बार ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. फिलहाल अब ब्याज दरों में कटौती पर संशय नजर आ रहा है.  


एक तरफ अमेरिका में महंगाई दर में उछाल आया है तो 12 जनवरी 2024 को भारत में भी दिसंबर महीने के लिए खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए जायेंगे. 


ये भी पढ़ें 


GIFT City: वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं, गिफ्टी सिटी देश में फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट हब और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य का बनेगा गेटवे