UPI Lite Payment: पिछले कुछ वक्त में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) ने आम लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. आजकल लोग कैश कैरी करने के बजाय यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (United Payment Interface) के जरिए पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी पहुंच भारत के ग्रामीण इलाकों तक भी है. इस कारण यूपीआई पेमेंट से जुड़े फैसले लेने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) हर दिन इसमें नए बदलाव कर रही है.


हाल ही में NPCI ने UPI Lite लॉन्च किया है. यह एक ऐसा पेमेंट सिस्टम हैं जिसमें नियर नियर ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल किया जाता है. बहुत से लोगों को नियर ऑफलाइन मोड का मतलब समझ में नहीं आया है. पिछले कुछ वक्त से दावा किया जा रहा था कि यूपीआई लाइट का पेमेंट करने के लिए लोगों को इंटरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अब इस मामले पर नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने स्पष्टीकरण जारी किया है. आइए जानते हैं कि NPCI ने इस बारे में क्या जानकारी दी है.


क्या है UPI Lite?
UPI Lite एक ऑन डिवाइस वॉलेट सुविधा है जिसमें आप अपने यूपीआई पिन का यूज किए बिना भी 200 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं. इस यूपीआई लाइट में कुल बैलेंस की सीमा 2,000 रुपये तक होगी. इस पेमेंट में नियर ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल किया जाएगा. जैसी की हम सब जानते हैं कि यूपीआई पेमेंट में डेबिट और क्रेडिट का काम रियल टाइम में में होता है, लेकिन UPI लाइट में लगभग टाइम में यह प्रोसेस होगा.


इस यूपीआई पेमेंट में आप बिना इंटरनेट और पिन डाले यूपीआई लाइट के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी. इस सर्विस को आप अपनी जरूरत के अनुसार दिन में कई बार यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप यूपीआई लाइट सर्विस को डिसेबल कर देते हैं तो ऐसे में यूपीआई वॉलेट में जमा सारे पैसे आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे.  


इन यूजर्स को मिल रही यूपीआई लाइट की सुविधा
फिलहाल NPCI ने यूपीआई लाइट फीचर की सुविधा भीम ऐप (BHIM App) पर शुरू किया है. अभी देश के 8 बड़े बैंक इस फैसिलिटी को अपने यूजर्स को दे रहे हैं. इसमें स्टेट बैंक,  पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक,  केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के नाम शामिल हैं.


ग्रामीण इलाकों के लोगों को मिलेगी सुविधा
आज भी देश में कई ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की स्पीड बहुत स्लो है. ऐसे में जो लोग अपने पास स्मार्टफोन नहीं रखते हैं या उनके पास तेज इंटरनेट कनेक्शन नहीं हैं उनके लिए यूपीआई लाइट किसी वरदान से कम नहीं है. इस पेमेंट सिस्टम के जरिए आप स्लो या बिना इंटरनेट के भी 200 रुपये तक का पेमेंट कर पाएंगे. इससे बैंकों पर डेबिट लोड कम होगा. इसके साथ ही आप अपनी जरूरत के अनुसार इंटरनेट का इस्तेमाल से आप यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


रिलायंस रिटेल ने लॉन्च किया 'Reliance Centro' फैशन स्टोर! ग्राहकों को शॉपिंग के लिए मिलेंगे 300 से अधिक ब्रांड के ऑप्शन


Festive Sale: त्योहारी सीजन की सेल के पहले 4 दिन में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 24,500 करोड़ रुपये की सेल