UPI Down: देशभर में UPI पेमेंट करने वाले करोड़ों लोगों के लिए शनिवार, 12 अप्रैल 2025 के दिन की शुरुआत परेशानियों से हुई. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में आए एक बड़े टेक्निकल आउटेज ने Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे पॉपुलर ऐप्स को घंटों के लिए ठप कर दिया. इस वजह से लोगों को रोजमर्रा की खरीदारी, बिल पेमेंट और पैसे ट्रांसफर करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पेमेंट हो जा रहा है फेल
यूपीआई डाउन होते ही Downdetector पर शिकायतों की बाढ़ आ गई. Downdetector वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे तक 2,300 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं. वहीं, करीब 81 फीसदी यूजर्स ने पेमेंट फेल होने की बात कही. जबकि, 17 फीसदी को फंड ट्रांसफर में दिक्कत आई. वहीं, 2 फीसदी ने खरीदारी से जुड़ी दिक्कतें बताईं. इस आउटेज से यह साफ हो गया कि दिक्कत सिर्फ किसी एक ऐप या बैंक तक सीमित नहीं थी, बल्कि पूरे UPI नेटवर्क में कोई बड़ी गड़बड़ी हुई थी.
हर सेकंड चलने वाला UPI सिस्टम ठप क्यों हुआ?
UPI सिस्टम 24 घंटे, 365 दिन, बिना किसी छुट्टी के चलता है. भारत में हर महीने 17 अरब से ज्यादा ट्रांजेक्शन और 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान UPI के ज़रिए होता है. दुनिया के 630 से ज़्यादा बैंक इस सिस्टम से जुड़े हैं, और अब तो नेपाल, यूएई, फ्रांस, भूटान, सिंगापुर, मॉरिशस और श्रीलंका जैसे देशों में भी यूपीआई काम कर रहा है.
देश में डिजिटल पेमेंट्स का 83 फीसदी हिस्सा सिर्फ यूपीआई के ज़रिए होता है. ऐसे में यह आउटेज एक बड़ा झटका है, खासकर तब जब सरकार डिजिटल इंडिया को वैश्विक स्तर पर प्रमोट कर रही है.
NPCI ने क्या कहा?
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई आउटेज पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया है. NPCI ने कहा है, "यूपीआई सिस्टम में फिलहाल कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिसकी वजह से कुछ ट्रांजेक्शन फेल हो रहे हैं. हमारी टेक्निकल टीम इस समस्या को ठीक करने में लगी हुई है. हम जल्द ही इसे पूरी तरह से ठीक कर लेंगे और आपको अपडेट देते रहेंगे. इस परेशानी के लिए हमें खेद है."
ये भी पढ़ें: क्या अगले हफ्ते 1 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी सोने की कीमत या इसमें आएगी गिरावट? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स