Uniparts IPO listing Date: अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं, और आप नए शेयरों में पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो ये खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए. देश और दुनिया में इंजीनियर्ड सिस्टम्स और सॉल्यूशंस के लिए काम करने वाली यूनिपार्ट्स (Uniparts) कंपनी अपने आईपीओ (IPO) को आज स्‍टॉक एक्‍सचेंजों पर लिस्‍ट करने जा रही है. हम इस खबर में आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.


12 दिसंबर को होगी लिस्ट


डीमैट अकाउंट में शेयर अलॉट हो गए हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी होगी. कंपनी का इश्यू सोमवार 12 दिसंबर 2022 यानी आज बाजार में लिस्ट होने जा रहा है. यह BSE और NSE पर शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में लिस्ट होगा. 30 नवंबर से खुला Uniparts IPO के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2022 थी. Uniparts IPO अतिम दिन 25.32 गुना भरकर बंद हुआ था.


शानदार मिला रिस्पॉन्स 


यूनिपार्ट्स इंडिया के 836 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिला था. यह इश्यू 25 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में प्रति शेयर 548 से 577 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया था. मालूम हो कि यूनिपार्ट्स ने दिसंबर 2018 और सितंबर 2014 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आईपीओ के शुरुआती दस्तावेज जमा किए थे. इसके लिए उसे मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन वह उस समय आईपीओ (IPO) लेकर नहीं आई थी.


एक लॉट में मिले 25 शेयर 


इस कंपनी के प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट में 25 शेयर मिले हैं. यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,425 रुपये का भुगतान करना था. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती थी, जिसके लिए 187525 रुपये का भुगतान करना था. आईपीओ के पहले प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी कंपनी 74.54 फीसदी थी. आईपीओ के बाद यह घटकर 65.79 फीसदी हो जाएगी.


इतने देशों में करती है काम 


यूनिपार्ट्स इंडिया इंजीनियरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्युशंस की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है. कंपनी की मौजूदगी करीब 25 देशों में है. यह कंपनी फॉरेस्ट्री, माइनिंग, आफ्टरमार्केट, एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कंपोनेंट और सिस्टम्स के सबसे बड़े सप्लायर्स में से एक है. 


यह भी पढ़ें- Ladli Laxmi Yojana: बेटी के जन्म के बाद पढ़ाई और शादी तक खर्च की टेंशन ख़त्म, सरकार करेगी ₹1 लाख 43 हजार की मदद