Budget 2022: महिला एंव बाल विकास कल्याण मंत्रालय को इस बार बजट में 2022-23 के लिए 25,172 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो कि पिछले बजट की तुलना में केवल 3 फीसदी ज्यादा है. बजट (2021-22) में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को 24,435 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. 


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि 'अमृत काल' के दौरान भारत के उज्ज्वल भविष्य (बच्चे) और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के अग्रदूत के रूप में 'नारी शक्ति' के महत्व को पहचानते हुए, सरकार ने योजनाओं को व्यापक तरह से नया रूप दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि नारी शक्ति, महिला नेतृत्व विकास, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 नामक योजनाओं में शामिल होगा. इसके साथ ही वित्तमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दो लाख आंगनवाड़ियों को अपग्रेड किया जाएगा. 


वित्त मंत्री ने कहा कि सक्षम आंगनवाड़ी नई पीढ़ी की आंगनबाड़ी हैं जिनके पास बेहतर बुनियादी ढांचा और दृश्य-श्रव्य सहायता है, जो स्वच्छ ऊर्जा द्वारा संचालित है और प्रारंभिक बाल विकास के लिए बेहतर वातावरण प्रदान करती है. योजना के तहत दो लाख आंगनबाड़ियों को अपग्रेड किया जाएगा. 


सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 (अम्ब्रेला आईसीडीएस - आंगनवाड़ी सेवाएं, पोषण अभियान, किशोरियों के लिए योजना) के लिए इस वर्ष ‌ बजट में 20,263 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो वर्ष 2021-22 में 20,105 करोड़ रुपये किए गए थे. महिलाओं को लेकर इस वर्ष बजट में मिशन शक्ति (महिलाओं के लिए सुरक्षा और अधिकारिता मिशन) के लिए 3,184 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं, जो 2021-22 में 3,109 करोड़ रुपये था. वित्त मंत्री द्वारा मिशन वात्सल्य (बाल संरक्षण सेवा और बाल कल्याण सेवा) के लिए इस वर्ष 1,472 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है, जो वर्ष 2021-22 में 900 करोड़ रुपये था.


ये भी पढ़ें 


Explainer: निर्मला सीतारमण के इस बजट से आम लोगों के हाथ कुछ नहीं आया, पर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा ये बजट


Stock Market Update: निर्मला सीतारमण के बजट को शेयर बाजार का सलाम, सेंसेक्स और निफ्टी जबरदस्त उछाल के साथ हुआ बंद