Unichem Laboratories Stocks: अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) में अपना निवेश करने जा रहे है तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. इस खबर में हम आपको फार्मा सेक्टर (Pharma Sector) की यूनिकेम लैबोरेटरीज (Unichem Laboratories) के बारे में बताने जा रहे है. इस कंपनी का कारोबार भारत सहित दुनिया भर में है. ये कंपनी दवाओं का कारोबार करती है. 


शेयर में 90 फीसदी की तेजी 
यूनिकेम लैबोरेटरीज कंपनी के शेयर में 90 फीसदी की तेजी देखी गई है. इस कंपनी का शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 452.95 रुपये का न्यू हाई पर नजर आ रहा है. पिछले 4 कारोबारी सत्रों में इस स्‍टॉक में 17 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त देखी गई है. वहीं, पिछले 4 महीनों में यह शेयर करीब 90 प्रतिशत तक उछला है. 


सालभर में 102 फीसदी की बढ़त 
आपको बता दें कि पिछले 1 साल में इस शेयर ने करीब 102 फीसदी की बढ़त हासिल की है. बीएसई सेंसेक्स में इसी अवधि में सिर्फ 2 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. Unichem Laboratories ने पिछले 3 महीनों में अमेरिकी एफडीए से 4 दवाओं के लिए ANDA के अप्रूवल ले चुकी है.


कंपनी ने क्या कहा 
Unichem Laboratories का कहना है कि प्रोडक्ट फाइलिंग अप्रूवल के नजरिए से कंपनी की आगे की ग्रोथ संभावना काफी अच्छी है. वही देश और दुनिया में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खत्म होने के साथ ही एक्यू थेरेपी सेगमेंट में पहले जैसी ग्रोथ की संभावना नहीं है. फिर भी लाइफ स्टाइल, बीमारियों के चलते क्रोनिक दवाओं की मांग में बढ़ी है. 


कंपनी का मार्केट कैप 


Unichem Laboratories का शेयर 3 नवंबर को 458 रुपए पर बंद हुआ है और इसमें 6.52 प्रतिशत की तेजी देखी गई. जबकि 52 वीक का सबसे लो 198.00 रुपये पर रहा है.कंपनी का मार्केट कैप 3,224 करोड़ रुपये है.


 


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


 


ये भी पढ़ें-


Multibagger Stock: इस स्मॉल कैप कंपनी ने 3 साल में निवेशकों को दिया तगड़ा रिटर्न, 1 लाख के बने ₹ 47 लाख