UMANG App Services: नौकरी करने व्यक्ति की इनकम (Income) का एक हिस्सा पीएफ खाते (PF Account) में जमा होता है. यह योगदान व्यक्ति की सैलरी के अनुसार तय होता है. पीएफ अकाउंट होल्डर्स (PF Account Holder) का योगदान उनकी सैलरी के अनुसार तय किया जाता है. आजकल कोई भी किसी भी पीएफ से जुड़े काम को निपटाने  लिए EPFO ने एक ऐप लॉन्च किया है. इस सरकारी ऐप का नाम है उमंग ऐप (UMANG App). इस ऐप के जरिए आप बहुत से काम को आसानी से निपटा सकते हैं. इससे आपका काम आसान होता है और समय की भी बचत होती है. आइए आपको उमंग ऐप पर आप किन सर्विसेज (UMANG App Services) का लाभ उठा सकते हैं.


EPFO के सब्सक्राइबर को उमंग ऐप पर मिलती है यह सर्विसेज-



  • EPFO अकाउंट होल्डर्स अपनी पासबुक को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अपने दावे को ट्रैक करें, UAN नंबर एक्टिवेट करना, UAN अलॉटमेंट, कोविड-19 क्लेम और फॉर्म 10 C को देखने जैसे सर्विसेज शामिल है.

  • आप अपने घर के नजदीक ईपीएफओ ऑफिस ढूंढने के लिए आप उमंग से का यूज कर सकते हैं.

  • EPS पेंशनर्स अपना पासबुक चेक करना, जीवन प्रमाण पत्र आदि चीजें चेक कर सकते हैं.

  • आप केवाईसी के काम को इस ऐप से पूरा कर सकते हैं.

  • ईपीएफओ की शिकायत आप इस ऐप पर दर्ज कर सकते हैं.


Umang App में EPF बैलेंस चेक करने का आसान प्रोसेस-



  1. इसके लिए आप सबसे पहले UMANG ऐप को ओपन करें.

  2. इस ऐप में EPFO के ऑप्शन को चुनें.

  3. आगे आपको Employees Services का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.

  4. इसके बाद व्यू पासबुक ऑप्शन पर क्लिक करें.

  5. आगे  Get OTP पर क्लिक करें.

  6. इसके बाद आगे ओटीपी यहां दर्ज करें. इसके बाद आपके सामने पीएफ बैलेंस की सारी जानकारी दिखने लगेगी. 


ये भी पढ़ें-


Loan Costly: रेपो रेट बढ़ते ही इन बैंकों ने MCLR और RLLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ