Aadhaar News Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) दुनिया भर में डिजिटल पहचान प्रणाली के निर्माण के लिए दूसरे देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करने पर विचार कर रहा है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. UIDAI के सीईओ सौरभ गर्ग ने 'इन्फिनिटी मंच' कार्यक्रम में पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के साथ एक पैनल चर्चा के दौरान यह जानकारी दी.
टेक्नोलॉजी की कर रहे तलाशउन्होंने कहा कि प्राधिकरण सुरक्षा बढ़ाने और आधार का उपयोग करके किए जा सकने वाले लेनदेन की संख्या बढ़ाने के लिए उभरती टेक्नोलॉजी की तलाश कर रहा है.
बनाएंगे डिजिटल पहचानगर्ग ने कहा, "हमें लगता है कि आगे हमें दूसरे देशों के साथ सहयोग करने में खुशी होगी. हम राष्ट्रीय पहचान के मानकों के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के निर्माण में भी अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करना चाहते हैं. हम भविष्य में विभिन्न देशों के साथ सहयोग करने और यह तय करने के लिए उत्साहित हैं कि सशक्तिकरण का माध्यम बनने वाली डिजिटल पहचान दुनिया भर में उपलब्ध हो."
99.5 फीसदी लोगों के पास है आधारउन्होंने कहा कि भारत में 99.5 फीसदी आबादी के पास अब आधार संख्या है और विभिन्न लेनदेन को सत्यापित करने के लिए दैनिक आधार पर पांच करोड़ प्रमाणीकरण किया जाता है.
विश्व बैंक के साथ कर रहा है कामइससे पहले गर्ग ने बृहस्पतिवार को एक अलग कार्यक्रम में कहा था कि UIDAI अन्य देशों में आधार संरचना के निर्माण के लिए विश्व बैंक और संयुक्त राष्ट्र के साथ काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Bank Strike December 2021: बड़ी खबर! दिसंबर में 2 दिन लगातार होगी बैंक हड़ताल, फटाफट चेक कर लें Bank Strike की तारीख