नई दिल्ली: नया साल शुरू होते ही देश के कई बड़े बैंकों ने अपने कर्ज की ब्याज दरों में कटौती करनी शुरू कर दी थी. अब तक कई बड़े सरकारी और निजी बैंक अपने लोन की दरें घटा चुके हैं. अब सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने अपने कोष की सीमांत लागत पर आधारित कर्ज की ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.8 फीसदी तक कटौती की है.

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि उसके एक साल की अवधि वाले कर्ज की ब्याज दर में 0.7 फीसदी कटौती की है और यह अब 8.60 फीसदी सालाना हो गया है. इसी तरह छह महीने की अवधि वाले कर्ज पर 0.75 फीसदी एमसीएलआर कम किया गया है और यह 9.25 फीसदी से घटकर 8.50 फीसदी रह गया है.

यूको बैंक के एमसीएलआर में कटौती से इस बैंक के होम लोन, कार लोन और दूसरे कई लोन की ब्याज दरों में कमी आएगी. इस तरह ग्राहकों को अब यूको बैंक से भी सस्ता कर्ज मिल पाएगा.