Twitter on Suspended Accounts: एलन मस्क के ट्विटर (Elon Musk Twitter) के टेकओवर के बाद से ही लगातार इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है. पिछले कुछ दिनों में ट्विटर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ट्विटर हैंडल को 'सामान्य माफी' के तहत बहाल कर दिया है. 

ट्रंप के अकाउंट की बहाली के बाद से ही यह अटकलें लगाई जाने लगी थी कि अब ट्विटर बाकी सस्पेंड अकाउंट्स को भी जल्द ही दोबारा चालू कर सकता है. हाल ही में इस मामले पर मस्क ने जनता से यह राय मांगी थी कि क्या ट्विटर के सस्पेंड खाते को दोबारा चालू किया जाना चाहिए या नहीं. ऐसे में लोगों ने इस सस्पेंड खाते को लेकर अपनी राय दी थी. ज्यादातर लोगों का यह मानना है कि सस्पेंड खातों (Twitter Suspended Accounts) को दोबारा शुरू कर देना चाहिए.

जानें कितने लोगों ने सस्पेंड खातों को शुरू करने के लिए दिया समर्थनआपको बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल में अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Accounts) से एक पोल कंडक्ट किया था. इस पोल लोगों से यह राय मांगी गई थी कि क्या ट्विटर में सस्पेंड खातों को सामान्य माफी के तहत दोबारा चालू किया जाना चाहिए या नहीं? इसमें उन खातों को माफी देने की बात कही गई है जिन्होंने नियम न तोड़े हों और गंभीर स्पैम में लिप्त नहीं हों? मस्क के इस सवाल पर 31 लाख से ज्यादा रिस्पॉन्स आए हैं. इसमें 72.4 फीसदी लोगों ने खातों को दोबारा चालू करने के हक में अपनी राय दी. वहीं 27.6 फीसदी लोगों ने इस सवाल पर अपनी असहमति जताई थी.

ट्रंप का अकाउंट 22 महीने बाद दोबारा हुआ बहालआपको बता दें कि हाल ही में अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर लगे बैन को ट्विटर ने हटा दिया था. यह बैन पिछले 22 महीनों से लगा हुआ था जिसे एलन मस्क ने हटाया है. इस मामले पर भी एलन मस्क ने जनता से सवाल पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट दोबारा चालू किया जाए या नहीं. इसके बाद करीब 51 फीसदी लोगों ने ट्रंप के अकाउंट पर लगे बैन को हटाने पर अपनी सहमति जताई.

इसके बाद मस्क ने ट्रंप के अकाउंट को दोबारा बहाल कर दिया. बता दें कि साल 2020 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के बाद ट्रंप पर ट्विटर के जरिए  व्हाइट हाउस के बाहर कैपिटल हिल पर छह जनवरी को दंगा करवाने का आरोप लगा था. इसके बाद ट्विटर ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए ट्रंप के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था.

ये भी पढ़ें-

Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को रेलवे देने जा रहा बड़ी खुशखबरी! सोते हुए सफर करने की मिलेगी सुविधा