Twitter CEO Parag Agarwal Salary: भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ बन चुके हैं और उनके इस पोस्ट पर आने के बाद लोग उनसे जुड़ी जानकारी सर्च पोर्टल्स पर खोज रहे हैं. इसी क्रम में उनके बारे में ये भी ढूंढा जा रहा है कि आखिर ट्विटर के नए सीईओ को कितनी सैलरी मिलेगी या इनकम होगी, तो यहां आप इस बारे में जान सकते हैं.


जानें पराग अग्रवाल की सालाना सैलरी कितनी होगी
ट्विटर के नये सीईओ पराग अग्रवाल को अन्य भत्तों और बोनस के साथ 10 लाख डॉलर का वार्षिक वेतन या सालाना सैलरी मिलेगी. भारत में जन्मे अग्रवाल ने इस पोस्ट पर जैक डॉर्सी की जगह ली है. पराग 2017 से ट्विटर के CTO यानी (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर)  के रूप में काम कर रहे हैं और अब जब वो ट्विटर के सीईओ बन गए हैं तो उनकी सैलरी भी अच्छी खासी रहने वाली है. ये भी खास है कि वो 2011 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कंपनी में शामिल हुए थे और 10 सालों में वो कंपनी के सीईओ के पद पर आ चुके हैं जो उनके अचीवमेंट को दिखाता है. 


पराग अग्रवाल को मिलेंगे अन्य फायदे 
ट्विटर ने एक रेगुलेटरी सूचना में कहा, " पराग अग्रवाल को 10,00,000 डॉलर का सालाना वेतन मिलेगा और वह अपने वार्षिक मूल वेतन के 150 फीसदी के नए लक्ष्य बोनस के साथ कंपनी की कार्यकारी बोनस योजना में भागीदार बने रहेंगे. प्रस्ताव पत्र की शर्तों के तहत दिसंबर 2021 में ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तरफ से पराग अग्रवाल को 1,25,00,000 डॉलर के अंकित मूल्य की प्रतिबंधित शेयर इकाइयां- रेस्ट्रिक्टिड स्टॉक यूनिट्स (RSU) दी जाएंगी. 


पराग ने ली है आईआईटी बॉम्बे से डिग्री
पराग ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है और Stanford University (स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी) से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट की डिग्री ली है. अग्रवाल 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं और 2017 से कंपनी के सीटीओ थे. जब वह कंपनी में शामिल हुए थे तब उसके कर्मचारियों की संख्या 1,000 से भी कम थी. ट्विटर ज्वाइन करने से पहले पराग माइक्रोसॉफ्ट और याहू में काम कर रहे थे.


ये भी पढ़ें


Gold & Silver Rate Today: रिकॉर्ड लेवल से 8,000 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, जानें सोने-चांदी के आज के रेट


Anand Rathi Wealth IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानिए GMP में कैसा है हाल


Stock Market Opening: बाजार की तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स करीब 100 अंक ऊपर खुला, Nifty में भी खरीदारी