Twitter Deal: ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एलन मस्क को 44 अरब डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट बेचे जाने की अनुमति दे दी है. ट्विटर ने इस बारे में मंगलवार को अमेरिका के सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन में रेगुलेटरी फाइलिंग की. ट्विटर बोर्ड ने सर्वसम्मति से मस्क की 44 अरब डॉलर की खरीद पर मुहर लगाई है.

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डील को पाया मानने लायकबोर्ड ने पाया कि विलय का समझौता मानने लायक है और इससे संबंधित लेनदेन ट्विटर और इसके शेयरधारकों के हित में है. ट्विटर के शेयरों के दाम इस खबर के बाद करीब तीन फीसदी उछलकर 38.60 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गये.

ट्विटर डील पर था संशयमस्क ने मंगलवार को कहा था कि ट्विटर के साथ अब भी कुछ अनसुलझे मसले हैं. मस्क ने कतर इकोनॉमिक फोरम में कहा था कि वह अब भी यह जानने की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि ट्विटर पर बॉट की वास्तविक संख्या क्या है. उन्होंने साथ ही यह कहा था कि वह ट्विटर के सीईओ नहीं बनना चाहते हैं. ट्विटर पर भारी संख्या में बॉट की उपस्थिति से नाराज मस्क ने मई में ट्विटर को अधिगृहित करने की डील होल्ड कर दी थी.

44 अरब डॉलर में हुई ट्विटर की डीलदुनिया के सबसे अमीर शख्स अरबपति एलन मस्क ने लगभग 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें

Petrol-Diesel Price Today: भोपाल, नासिक, पटना और जयपुर सहित कई शहरों के पेट्रोल डीजल के रेट जानें

Railway Update: आज रेलवे ने कुल 210 ट्रेनें को किया रद्द, स्टेशन के लिए निकलने से पहले जरूर चेक कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट