Celebi Shares Fall: भारत से टकराव के दौरान तुर्किए को पाकिस्तान का साथ देना वहां की कंपनी के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है. भारत में तुर्किए एयरपोर्ट सेवा देनेवाली कंपनी सेलेबी को वित्तीय तौर पर बड़ा झटका लगा और पिछले चार दिनों में ही इसके निवेशकों की करीब 26 फीसदी पूंजी डूब गई. पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए ने पाकिस्तान की मदद की थी और उसे ड्रोन और अन्य साजो-सामान दिए थे.

इसके बाद भारत ने तुर्किए की एविएशन कंपनी के ऑपरेशन पर रोक लगा दी है. भारत सरकार के इस एक्शन के बाद तुर्किए की इस कंपनी के निवेशकों को करीब 200 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. साथ ही, इस कंपनी के दुनियाभर में फैले कारोबार पर असर हुआ है. इस्तांबुल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड इस कंपनी के शेयर में सिर्फ दो कारोबारी सत्र के दौरान ही 20 प्रतिशत की गिरावट दिखी.

तुर्किए एविएशन कंपनी के निवेशकों को बड़ा नुकसान

सेलेबी के शेयर 16 मई को 222 अंक गिरकर 2,002 लिरा पर बंद हुआ था. करीब एक दशक से भारत में कारोबार कर रही सेलेबी के स्टॉक में हाल के समय में यह सबसे बड़ी गिरावट थी.

भारत सरकार की तरफ से एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही सेलेबी की सिक्योरिटी क्लियरेंस को भारत सरकार ने निरस्त करते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया. सरकार के इस आदेश का सीधा असर सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया और इसके समूह कंपनियों पर पड़ा. एयरपोर्ट पर इस कंपनी को अपना संचालन रोकना पड़ा.

सेलेबी के लिए भारत महत्वपूर्ण बाजार

सेलेबी के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान सेलेबी ने भारत में ऑपरेशन से ही 1522करोड़ रुपये कमाए थे. सबसे ज्यादा फायदे में सेलेबी को दो भारतीय यूनिट थे- सेलेबी दिल्ली कार्गो और सेलेबी NAS. दोनों ने मिलकर टैक्स के बाद 188 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सेलेबी की दुनियाभर में कमाई 585 मिलियन डॉलर थी, जिनमें से भारत से उसकी कमाई 195  मिलियन डॉलर से ज्यादा थी. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि वैश्विक व्यवसाय का करीब एक तिहाई उसकी कमाई भारत से होती थी. ऐसे में अचानक इस कंपनी के ऑपरेशन बंद होने से इसकी आय और भविष्य की योजनाओं अधर में आ गई है.

ये भी पढ़ें: पहली बार इतिहास में खतरे में अमेरिकी साख! रेटिंग एजेंसी की कटौती का भारत और दुनिया पर क्या असर?