Stock Market Crash: सुबह तेजी के साथ खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आ गई है. बीएसई सेंसेक्स दिन के हाई से 1600 अंकों के करीब नीचे जा फिसला है. निफ्टी दिन के हाई से 500 अंक नीचे जा लुढ़का है. जबकि मिड कैप इंडेक्स में 2200 अंकों की भारी गिरावट सुबह के हाई से देखी जा रही है. फिलहाल सेंसेक्स 1030 अंकों की गिरावट के साथ 71000 के नीचे 79,380 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 343 अंकों की गिरावट के साथ 21,226 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. 


भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट के चलते निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान अब तक हो चुका है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 368.60 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जो पिछले ट्रेडिंग सत्र में 374.38 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि बीएसई मार्केट कैप 5.78 लाख करोड़ रुपये नीचे आ चुका है. 


बाजार में बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी का बैंकिंग स्टॉक्स का इंडेक्स बैंक निफ्टी 918 अंकों की गिरावट के साथ 919 अंकों पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक के 12 शेयरों में से 11 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. केवल आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में तेजी है. एफएमसीजी और एनर्जी स्टॉक्स में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, मेटल्स, ऑटो स्टॉक्स में भी मुनाफावसूली निवेशख कर रहे हैं. 


आज के ट्रेड में सबसे बड़ी गिरावट जी एंटरटेनमेंट के शेयर में है जो 27.40 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ओबेरॉय रिएल्टी 8.95 फीसदी, आईआरसीटीसी 6.69 फीसदी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 6.61 फीसदी, आईडीएफसी 6.50 फीसदी, एमसीएक्स इंडिया 5.87 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा भेल 4.82 फीसदी, आईओसी 4.73 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. 


आज के ट्रेड में रेलवे से जुड़े शेयरों में जारी तेजी पर ब्रेक लग गई है. सभी रेलवे स्टॉक्स में निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं. दूसरे सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है. 


ये भी पढ़ें 


सरकार ने सोने-चांदी के इंपोर्ट पर बढ़ाई ड्यूटी, जानें सोने की कीमतों पर क्‍या होगा असर